छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर बढ़ाया हौसला
प्रगतिशील विश्वकर्मा महासभा की ओर से सम्मान समारोह आयोजित
औरंगाबाद शहर.
प्रगतिशील विश्वकर्मा महासभा की ओर से प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. चतरा मोड़ स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया. रफीगंज के कार्तिक कुमार को प्रथम पुरस्कार, गोह बेरका निवासी प्रीति कुमारी को द्वितीय पुरस्कार व ओबरा निवासी अनुराग कुमार को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके अलावा अन्य 60 छात्र- छात्राओं को भी सम्मानित किया गया. इन्होंने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की है. समारोह में प्रगतिशील विश्वकर्मा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि समाज के बच्चे आगे की पढ़ाई जारी रखें. उन्हें हर तरह की मदद दी जायेगी. जो बच्चे पटना में रहकर पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं, उन्हें संगठन की ओर से व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी. आर्थिक मदद मुहैया करायी जायेगी. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने भी बच्चों का हौसला बढ़ाया. संगठन के जिलाध्यक्ष विंदेश्वरी शर्मा ने बच्चों को सभी तरह का सहयोग करने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में सभी प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष, संयोजक व अन्य लोग शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
