तीन कक्षाओं के शिफ्टिंग के विरोध में बच्चों ने किया सड़क जाम

राजकीय मध्य विद्यालय मौलाबाग के तीन कक्षाओं के अशोक इंटर स्कूल में शिफ्ट किए जाने के विरोध में स्कूली बच्चे शुक्रवार की दोपहर सड़क पर उतर गये

By SUJIT KUMAR | April 4, 2025 6:09 PM

दाउदनगर.

राजकीय मध्य विद्यालय मौलाबाग के तीन कक्षाओं के अशोक इंटर स्कूल में शिफ्ट किए जाने के विरोध में स्कूली बच्चे शुक्रवार की दोपहर सड़क पर उतर गये. डायट तरार यानी पुराना अनुमंडल के पास दाउदनगर-गोह-गया रोड को जाम कर दिया. स्कूली बच्चों के हाथों में नारे लिखी तख्तियां थी, जिस पर लिखा हुआ था-आधी रोटी खायेंगे, राजकीय मध्य विद्यालय मौलाबाग स्कूल छोड़कर नहीं जायेंगे. सड़क जाम करने वाले छात्र-छात्राओं का कहना था कि पहली से आठवीं कक्षा तक मध्य विद्यालय मौलाबाग है, लेकिन अब उसमें केवल पहले से पांचवी कक्षा तक की पढ़ाई कराई जा रही है. सरकार द्वारा लिए गये गये निर्णय के अनुसार छठी से आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई अब अशोक इंटर स्कूल में कराई जायेगी. इस फैसले के विरोध में स्कूली बच्चों द्वारा सड़क जाम किया गया. सड़क जाम के कारण काफी देर तक सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सड़क जाम में जिला पार्षद अमरेंद्र उर्फ अरविंद यादव भी फंस गये. उन्होंने सरकार की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक तरफ सरकार दावा करती है कि एक किलोमीटर के भीतर पढ़ाई की व्यवस्था की जायेगी. वहीं, दूसरी ओर बच्चों को चार-पांच किलोमीटर दूर भेजा जा रहा है. इससे दुर्घटना की आशंका के साथ जाम और यातायात की समस्या भी बनी रहेगी. पूर्व उपप्रमुख नंद शर्मा ने कहा कि बुधन बिगहा में एक भी विद्यालय नहीं है. अभिभावक मुन्ना समेत अन्य ने कहा कि बच्चों को दूर भेजा जा रहा है. स्कूली बच्चों और अभिभावकों की मांग थी कि बच्चों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मध्य विद्यालय मौलाबाग में ही छठी से आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई कराई जाये. सड़क जाम की सूचना पाकर बीडीओ मो जफर इमाम, थानाध्यक्ष विकास कुमार पहुंच गए. पदाधिकारियों ने स्कूली बच्चों को समझा- बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया. पदाधिकारियों द्वारा कहा गया कि अपनी समस्या के संबंध में लिखित रूप से बीडीओ, सीओ व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन दें, ताकि उचित कार्रवाई की जा सके. गौरतलब हो कि विभागीय सूत्रों का कहना है कि पीएम श्री योजना के तहत अशोक इंटर स्कूल का चयन हुआ है. चयनित स्कूल के नजदीकी विद्यालय के छठी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को पीएम श्री योजना के तहत चयनित विद्यालय में शिफ्ट किया जाना है. कागजी तौर पर यह विद्यालय मौलाबाग में चल रहा है, इसलिए तकनीकी कारणों से उक्त तीन कक्षाओं के बच्चों को अशोक इंटर स्कूल में शिफ्ट किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है