समाजसेवी लखन प्यारे सिंह का समाज के विकास में था अमूल्य योगदान

लोगों ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन किया

By SUJIT KUMAR | August 12, 2025 6:55 PM

दाउदनगर. प्रखंड के रामनगर (बाबू अमौना) में समाजसेवी लखन प्यारे सिंह की 15वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. उपस्थित लोगों ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन किया. उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को याद किया गया. मौके पर गोह विधायक भीम सिंह, ओबरा के पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा, अरवल के पूर्व रविंद्र सिंह, दाउदनगर उत्तरी क्षेत्र के जिला पार्षद अमरेंद्र उर्फ अरविंद यादव, जिला पार्षद राधेश्याम सिंह, पूर्व जिला पर्षद अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय सिंह रालोमो नेता अजय कुशवाहा, गोरडीहां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. जहानाबाद विधायक सुदय यादव व जन सुराज के नंदकिशोर सिंह ने भी संबोधित किया. वक्ताओं ने लखन प्यारे सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने समाज के विकास में अमूल्य योगदान दिया था. उन्होंने आजीवन गरीबों की सेवा की. सभी के सुख-दुख में सहभागी बने. अच्छे कर्म करने वालों को हमेशा याद किया जाता है. अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति से जुड़े डॉ अरविंद कुमार साधु एवं शिक्षक संतोष कुमार ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया कामता प्रसाद यादव एवं संचालन राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज ने किया. मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि रामाश्रय सिंह, शिक्षक राम एकबाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव, करमा पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सिंह, पूर्व प्रखंड राजद अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, महिपाल सिंह, तेजनारायण सिंह, पूर्व मुखिया चंद्रशेखर सिंह, हृदानंद सिंह, रामचंद्र सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. इस अवसर पर रामनगर खेल मैदान पर अरवल और औरंगाबाद की फुटबॉल टीमों के बीच फुटबॉल मैच भी खेला गया, जिसमें अरवल की टीम चार-एक से विजेता बनी. मैच रेफरी की भूमिका में रामू सिंह रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है