20 लीटर शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, बाइक जब्त

ओबरा थाना की पुलिस ने की कार्रवाई

By SUJIT KUMAR | July 30, 2025 5:06 PM

ओबरा थाना की पुलिस ने की कार्रवाई ओबरा. थाना क्षेत्र के तेजपुरा लख के समीप से पुलिस ने 20 लीटर शराब के साथ जम्होर थाना क्षेत्र के करहारा गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सोन नदी की तरफ से शराब की खेप आने वाली है. सूचना पर तेजपुरा लख के समीप घेराबंदी की गयी, तो एक बाइक के साथ देशी महुआ शराब लिए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. अंतत: प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है