घोरहत गांव में गोलीबारी, पांच गिरफ्तार

Aurangabad news. मदनपुर थाने के घोरहत गांव में शनिवार की रात दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई. इसमें पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

By JITENDRA KUMAR | March 16, 2025 10:06 PM

औरंगाबाद/मदनपुर. मदनपुर थाना क्षेत्र के घोरहत गांव में शनिवार की रात दो पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना हुई. काफी देर तक अफरा-तफरी और दहशत का माहौल रहा. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में उक्त गांव निवासी राम लायक सिंह, विवेक कुमार सिंह, शुभम कुमार, उदय कुमार सिंह एवं मिथुन कुमार उर्फ कुंदन कुमार सिंह शामिल है. सदर एसडीपीओ दो अमित कुमार ने रविवार को प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी साझा की है. बताया कि इस कार्रवाई में एक लोडेड देसी कट्टा, 315 बोर के सात कारतूस और 7.62 बोर का एक कारतूस बरामद किया गया है. उक्त लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. छापेमारी दल में मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ,प्रशिक्षु दारोगा सुरेंद्र कुमार, पप्पू पासवान, ऐश्वर्या प्रिया, अपर थाना अध्यक्ष सूर्यवंश सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. इधर जानकारी मिली की पूर्व से ही दो पक्षों के बच विवाद चल रहा था. अचानक विवाद गहरा गया. इसके बाद फायरिंग की घटना हुई

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है