छठ मेले का एसडीओ ने किया उद्घाटन

मौलाबाग स्थित सूर्यमंदिर तालाब पर छठ मेला का उद्घाटन श्री सूर्यमंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ मनोज कुमार ने किया

By SUJIT KUMAR | April 3, 2025 7:08 PM

दाउदनगर.

मौलाबाग स्थित सूर्यमंदिर तालाब पर छठ मेला का उद्घाटन श्री सूर्यमंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ मनोज कुमार ने किया. मौके पर थानाध्यक्ष विकास कुमार, सदस्य विकास आनंद, द्वारिका प्रसाद उर्फ गुरु जी, मनोज मिश्रा, ओमप्रकाश, विजय चौबे, पूर्व मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद आदि उपस्थित थे. वैदिक मंत्रोच्चार, पूजा-अर्चना और दीप प्रज्वलन के साथ उद्घाटन किया गया. सूर्य मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया. इस बात का ध्यान रखा गया है कि छठ व्रतियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. एसडीओ ने घाट का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गये हैं. रोशनी व सजावट की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. पुलिस बल की तैनाती की गयी है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की एक विशेष टीम मौजूद रही. साथ ही अरविंद हॉस्पिटल के सौजन्य से निशुल्क चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था की गयी. मौके पर रंजीत कुमार, विशाल कुमार, सत्येंद्र तिवारी, अशोक शर्मा, सुशांत कुमार, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है