पानी के तेज बहाव से जर्जर हुई सड़क,मरीज के साथ बच्चों को हो रही परेशानी
AURANGABAD NEWS. प्रखंड अंतर्गत कंचनपुर पंचायत के कठबारा गांव में अग्नि रोड से कठबारा जाने वाली कच्ची सड़क की हालत जर्जर हो गयी है. बताया जाता है कि पानी के लगातार बहाव से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गयी है.
ओबरा.
प्रखंड अंतर्गत कंचनपुर पंचायत के कठबारा गांव में अग्नि रोड से कठबारा जाने वाली कच्ची सड़क की हालत जर्जर हो गयी है. बताया जाता है कि पानी के लगातार बहाव से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गयी है. ग्रामीण अजीत प्रजापत, बैजू प्रजापत, वीरेंद्र चौधरी, सीताराम चौधरी, उपेंद्र चौधरी, मुरारी प्रजापत आदि लोगों ने बताया कि गांव की कच्ची सड़क पर पानी के लगातार बहाव से सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन पहल नहीं की गयी. खासकर बीमार पड़ने पर मरीजों को अस्पताल ले जाने व गांव के बच्चों को विद्यालय जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अगर यही स्थिति रही तो ग्रामीण विरोध प्रदर्शन करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
