गोह मध्य विद्यालय से एमडीएम का चावल चोरी, थाने से 500 मीटर की दूरी पर हुई वारदात

घटना की जानकारी सोमवार को सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में रोष देखा जा रहा है

By SUJIT KUMAR | January 5, 2026 6:55 PM

गोह. गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने खिड़की तोड़कर मध्याह्न भोजन (एमडीएम) के लिए रखा गया चावल चुरा लिया. चोर विद्यालय के भंडार कक्ष में रखे नौ बोरे चावल लेकर फरार हो गये. घटना की जानकारी सोमवार को सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में रोष देखा जा रहा है. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कुमारी रागनी ने बताया कि सोमवार की शाम करीब चार बजे उन्होंने डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद स्थानीय थाने को आवेदन देकर चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. उन्होंने कहा कि एमडीएम के लिए रखा गया चावल बच्चों के पोषण से जुड़ा है, ऐसे में इस तरह की चोरी गंभीर चिंता का विषय है. इधर, मामले को लेकर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है और जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके. घटना के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस व्यवस्था को लेकर नाराजगी देखी जा रही है. लोगों का कहना है कि जिस स्थान पर चोरी हुई है, उसके आसपास अक्सर नशेड़ियों और जुआरियों का जमावड़ा लगा रहता है, इसके बावजूद पुलिस की नियमित गश्ती नहीं होती. स्थानीय नागरिकों ने सवाल उठाया कि जब थाना मुख्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर इस तरह की चोरी हो सकती है, तो गांवों की सुरक्षा व्यवस्था का क्या हाल होगा. ग्रामीणों और अभिभावकों ने मांग की है कि विद्यालय परिसरों की सुरक्षा बढ़ाई जाये, रात्रि गश्ती सख्त की जाये और असामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है