नगर भवन में रक्षा बंधन उत्सव का आयोजन, सैकड़ों बहनों ने भाई को बांधी राखी

बंधन विश्वास का : गीत-संगीत व नाटक से विद्यार्थियों ने मचाया धमाल

By SUJIT KUMAR | August 8, 2025 5:08 PM

बंधन विश्वास का : गीत-संगीत व नाटक से विद्यार्थियों ने मचाया धमाल

औरंगाबाद कार्यालय. भाई-बहन के पवित्र बंधन व विश्वास का त्योहार रक्षाबंधन के अवसर पर औरंगाबाद शहर के नगर भवन में रक्षा बंधन उत्सव का आयोजन किया गया. समाजसेवी संस्था सांस्कृतिक दर्पण संघ के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में 500 से अधिक बहनें शामिल हुई. संचालन रोटरी अध्यक्ष अजीत चंद्रा ने की. मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय रेडक्रॉस औरंगाबाद के चेयरमैन व भाजपा के जिला महामंत्री सतीश कुमार सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम के प्रारंभ में गीत-संगीत, नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति हुई. हर प्रस्तुति पर तालियों की गड़गड़ाहट से नगर भवन गूंजयमान हो रहा था. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित तमाम बहनों ने मुख्य अतिथि सतीश कुमार सिंह को भाई मानकर उनकी कलाई में राखी बांधी और दीर्घायु होने की कामना की. भाई ने भी बहनों को स्नेह व प्यार से आशीर्वाद दिया. इस भावुक क्षण को देखकर अधिकांश लोगों के आंखों में आंसु आ गये. कार्यक्रम में औरंगाबाद शहर के विभिन्न स्कूलों व कोचिंग संस्थानों की बच्चियां शामिल हुई थी. बहुत सी महिलाएं भी थी. कार्यक्रम में प्रकाश चौहान और प्रीतम मोदनवाल की प्रस्तुति बेहद आकर्षक थी.

राखी का बंधन नहीं बल्कि पवित्र वचन है : सतीश

रेडक्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांस्कृतिक दर्पण संघ की सराहना की. आयोजन को भव्य बनाने पर आभार जताया. कहा कि रक्षाबंधन यह सिर्फ एक त्योहार नहीं है बल्कि एक एहसास है. एक स्मृति है. एक वचन है. यह उस खट्टे-मीठे, प्यारे, शरारती और अटूट रिश्ते का जश्न है जो एक भाई और बहन साझा करते हैं. यह उस रेशम के धागे की कहानी है जो सिर्फ एक कलाई पर नहीं, बल्कि दो दिलों को जीवन भर के लिए एक साथ बांधता है. यह एक भाई द्वारा अपनी बहन की हर परिस्थिति में रक्षा करने का एक पवित्र वचन है और एक बहन द्वारा अपने भाई की सलामती और सफलता के लिए की गयी एक निस्वार्थ प्रार्थना है. यह एक विशेष पर्व है जो भाई-बहन के प्यार और सम्मान को स्वीकार करता है. यह पर्व न केवल परिवार के बंधन को मजबूत करता है, बल्कि समाज में एकता, प्रेम, और सम्मान की भावना को भी बढ़ाता है. उन्होंने सभी बहनों को आश्वस्त किया कि हर परिस्थिति में उनके साथ है. कार्यक्रम में नगर पर्षद के पूर्व चेयरमैन श्वेता गुप्ता, सांस्कृतिक दर्पण संघ के अध्यक्ष प्रकाश चौहान, महिला संयोजिका प्रीतम मोदनवाल, रेडक्रॉस के सचिव दीपक कुमार, विकास कुमार काली, रोटेरियन दीपक कुमार, प्रेम कुमार, लडडू कुमार, विवेक सिंह चौहान, सौरभ कुमार, सोनू योगी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है