मिलजुलकर समस्याओं का किया जायेगा समाधान : विधायक
बैठक में पदाधिकारी के समक्ष आम लोगों ने उठायी समस्या, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
बैठक में पदाधिकारी के समक्ष आम लोगों ने उठायी समस्या, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा नवीनगर. प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन परिसर में विभागवार समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण सिंह एवं संचालन शिक्षक राजेश सिंह ने की. विधायक चेतन आनंद और डॉ आयुषी सिंह तोमर को सम्मानित किया गया. एक-दूसरे के परिचय के साथ बैठक का शुभारंभ हुआ. विधायक ने कहा की मिलजुलकर समस्याओं का समाधान किया जायेगा. आपसी समन्वय बनाकर विकास कार्यों पर जोर देने की आवश्यकता है. प्रखंड स्तर पर निवारण के साथ विधानसभा स्तर पर समस्याओं का निराकरण किया जायेगा. जनता दरबार लगाकर समस्याओं का समाधान करने की बात कही. बैठक के दौरान प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. जनता के हित में विभिन्न विकासात्मक पहलुओं पर विस्तृत चर्चा के साथ जनकल्याण व पारदर्शी विकास के लिए सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया. बीडीओ ने सभी जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी से जनता की समस्याओं का समाधान करने पर जोर दिया. सीओ निकहत प्रवीण ने फार्मर रजिस्ट्रेशन कराने पर ध्यान आकृष्ट कराया. केरका पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जगदीश चौधरी ने कजराईन गांव में स्कूल निर्माण कराने की बात उठायी. बैरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र कुमार ने उप स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ और सड़क निर्माण तथा सड़क को मेन रोड से जोड़ने की बात उठायी. चंद्रग्रढ़ पंचायत अध्यक्ष धनंजय सिंह ने होलया नदी के उस पार विद्यालय होने के कारण आवागमन में परेशानी को लेकर पुल र्निर्माण पर ध्यान दिलाया. मौके पर कांग्रेस नेता श्यामबिहारी सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष संतोष चौहान, पंचायत समिति सदस्य विवेक कुमार, मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र सिंह, कौशल सिंह उर्फ भंटा, कांग्रेस नेता संतन सिंह, श्रीकांत सिंह, अभिषेक सिंह, शुभम सिंह, पंचायत समिति प्रदीप ठाकुर, सुनील सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राज नारायण राय, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्रीराम मिश्रा, प्रखंड समन्वयक सुमित्रा कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
