पृथ्वीराज चौहान कमेटी का पुनर्गठन, राघवेंद्र प्रताप बने अध्यक्ष
सामाजिक संस्था पृथ्वीराज चौहान चैरिटेबल ट्रस्ट की हुई बैठक
सामाजिक संस्था पृथ्वीराज चौहान चैरिटेबल ट्रस्ट की हुई बैठक
फोटो नंबर-6-बैठक में शामिल ट्रस्ट के सदस्यप्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण.
जिले की सामाजिक संस्था पृथ्वीराज चौहान चैरिटेबल ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक ब्लॉक मोड़ के समीप पृथ्वीराज चौहान स्मृति स्थल के प्रांगण में हुई. बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप नारायण सिंह और संचालन सचिव स्वर्णजीत कुमार सिंह ने किया. मीडिया प्रभारी सुरेश विद्यार्थी के विषय प्रवेश के साथ बैठक की शुरुआत हुई. सदस्यों ने आपसी विचार समन्वय किया एवं पूर्व की कमेटी को अगले तीन साल के लिए कार्य करने वास्ते पुनः जिम्मेदारी दी गयी, जिसमें अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप नारायण सिंह, उपाध्यक्ष डॉ ज्ञानेश्वर प्रसाद सिंह एवं डॉ संजीव रंजन, सचिव स्वर्णजीत कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी सुरेश विद्यार्थी को बनाया गया.सदस्यों की आपसी राय से अगली बैठक में कमेटी का विस्तार किया जायेगा. वरीय सदस्य कौशलेंद्र प्रताप नारायण सिंह उर्फ बड़का बाबू, रामप्रवेश सिंह, प्रो विजय कुमार सिंह, पूर्व मुखिया सत्येंद्र नारायण सिंह, चंद्रप्रकाश विकास, प्रसिद्ध ज्योतिर्विद शिवनारायण सिंह, जगदीश सिंह, रामभजन सिंह, सरपंच संघ के प्रांतीय पदाधिकारी रवींद्र कुमार सिंह, गोरखनाथ सिंह, रणजीत कुमार सिंह, भोला सिंह, भीम सिंह, गोरखनाथ सिंह, शैलेंद्र सिंह ने ट्रस्ट के तीन साल के सफल स्वर्णिम कार्यकाल की चर्चा की और तीन साल में किये गये भवन निर्माण, प्रतिमा अनावरण समारोह, सामाजिक कार्य सहित अन्य कार्यक्रमों की चर्चा की गयी.
ट्रस्ट सामाजिक कार्यों में ले रहा हिस्साडॉ रित्विक सिंह, शशि सिंह, जयंत प्रकाश, मनोज कुमार सिंह, चंदन सिंह चौहान, अभिषेक सिंह, शशि भूषण सिंह ने बताया कि आज औरंगाबाद में ट्रस्ट जिस तरह से सामाजिक कार्यक्रमों को मूर्त रूप प्रदान कर रहा है, वह आने वाली पीढ़ी के लिए एक नजीर साबित होगा. यह ट्रस्ट औरंगाबाद जिले का पहला ट्रस्ट है, जो सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है. चाहे वो सामूहिक विवाह हो, जरूरतमंदों के बीच वस्त्र का वितरण हो, शैक्षणिक परीक्षा में श्रेष्ठता हासिल करने पर विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाना हो या कोई व्यक्तित्व समाज में अच्छा कार्य करता हो, उसे प्रोत्साहित किया जाना आदि संस्था की पहली जिम्मेदारी होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
