सुलगती भट्ठी पर पुलिस की रेड, भागने लगे धंधेबाज
दो हजार लीटर जावा महुआ विनष्ट, 225 लीटर शराब जब्त, तीन धंधेबाज बने नामजद अभियुक्त, 10 अज्ञात आरोपित
औरंगाबाद/ ओबरा. जिले के ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवा सोन दियारे में लंबे समय से सुलग रही शराब भट्ठियों पर पुलिस ने छापेमारी की. इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में जावा महुआ को नष्ट किया, जबकि तैयार शराब भी जब्त की. हालांकि पुलिस की दबिश की भनक लगते ही धंधेबाज फरार हो गये. ओबरा थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि महादेवा सोन दियारा के दुर्गम इलाके में बड़े पैमाने पर महुआ से शराब बनायी जा रही है. थानाध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गयी. टीम ने नदी किनारे के इलाके में छापेमारी की. पुलिस को देखते ही शराब बनाने में जुटे धंधेबाज मौके से भाग निकले. छापेमारी के दौरान पुलिस ने करीब 2000 लीटर जावा महुआ को मौके पर ही नष्ट किया. इसके साथ ही 223 लीटर तैयार देशी शराब को जब्त किया गया. शराब निर्माण में प्रयुक्त ड्रम, बर्तन, चूल्हे और अन्य सामग्री भी पुलिस ने नष्ट कर दी. शराब की भट्टी को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया, ताकि दोबारा इस स्थान पर शराब निर्माण न हो सके. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है, जबकि 10 अज्ञात धंधेबाजों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि सोन दियारा जैसे इलाकों में शराब धंधेबाज अक्सर अपना अड्डा बनाते हैं, क्योंकि यहां पहुंचना आसान नहीं होता. बावजूद इसके, पुलिस लगातार ऐसे क्षेत्रों पर नजर बनाए हुए है और सूचना मिलते ही सख्त कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने स्पष्ट किया कि शराब के धंधे में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
