फतेगंज में पुलिस ने सात आरोपितों के घरों में चिपकाया इश्तेहार

AURANGABAD NEWS. रविवार को थाना क्षेत्र के फतेगंज में गोलीबारी के मामले में फरार चल रहे सात आरोपितों के घरों पर पुलिस ने इश्तेहार चिपकार सरेंडर का अंतिम मौका दिया.

By SUJIT KUMAR | August 10, 2025 5:59 PM

हसपुरा.

रविवार को थाना क्षेत्र के फतेगंज में गोलीबारी के मामले में फरार चल रहे सात आरोपितों के घरों पर पुलिस ने इश्तेहार चिपकार सरेंडर का अंतिम मौका दिया. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि पिछले माह जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष में गोलीबारी हुई थी. इस मामले में दोनों पक्ष से प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. सभी आरोपित फरार चल रहे है. उन्होंने बताया कि कृष्णा सिंह, उपेंद्र सिंह, पीयूष कुमार उर्फ बजरंगी, उज्जवल कुमार, उत्तम कुमार, सत्येंद्र सिंह व रमेश कुमार के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया है. एसआइ अर्पिता प्रकाश, एएसआइ कमल किशोर यादव आदि शामिल थे. बताया जाता है कि फतेगंज में जब पुलिस पहुंची तो पहले ग्रामीणों को उपस्थित होने के लिए डुगडुगी बजवायी. इसके बाद नोटिस चिपकाने की प्रक्रिया की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है