Aurangabad News: मारपीट में दादा-पोता जख्मी

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खैरा पंचायत के करमा गांव की घटना

By SUJIT KUMAR | April 8, 2025 5:57 PM

औरंगाबाद ग्रामीण.

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खैरा पंचायत के करमा गांव में खलिहान में बकरी चले जाने से मारपीट हुई. इस घटना में दादा-पोता गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी लोगों में उक्त गांव निवासी गणेश यादव व उनका पोता भोला कुमार शामिल है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी गणेश यादव ने बताया कि वे अपने पोते के साथ बकरी चरा रहे थे. इसी दौरान बकरी गांव के एक व्यक्ति की खलिहान में चली गयी. इसी बात को लेकर उक्त लोगों ने दादा-पोते की जमकर पिटाई कर दी. इससे दोनों जख्मी हो गये. घटना के बाद परिजनों ने दोनों जख्मी दादा-पोता को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने उपचार किया. फिलहाल घटना की सूचना मुफस्सिल थाने की पुलिस को दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है