खैनी लेने गया दुकानदार, उचक्कों ने चुराये 20 लाख के जेवरात
घटना गुरुवार की देर शाम की भखरुआं बाजार रोड स्थित लाल मार्केट की है
दाउदनगर.
एक आभूषण विक्रेता एक खैनी दुकान में खैनी लेने पहुंचा और इसी दौरान उचक्कों ने उसकी बाइक की डिक्की से लगभग 20 लाख रुपये कीमत के जेवरात उड़ा लिये. घटना गुरुवार की देर शाम की भखरुआं बाजार रोड स्थित लाल मार्केट की है.जानकारी के अनुसार अनुमंडल कार्यालय के समीप स्थित एक ज्वेलरी दुकान के मालिक वीरेंद्र कुमार दुकान बंद कर दुकान में बिक्री के लिए रखे सोना-चांदी के गहने को एक बैग में रखकर बाइक की डिक्की में रख दिये. उसके बाद वह एक अन्य दुकानदार के साथ लाल मार्केट स्थित एक खैनी दुकान पर पहुंच कर बाइक से उतरकर खैनी लेने लगे. इसी बीच एक उचक्का आया और बाइक की डिक्की खोलकर उसमें रखा बैग लेकर भाग गया. इस बैग में लगभग 20 लाख रुपये कीमत के जेवरात रखे हुए थे. तुरंत पुलिस को सूचना दी गयी. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. कई दुकानों में जाकर सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया. पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही उचक्के की पहचान कर ली जायेगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि दुकानदार द्वारा 200 ग्राम जेवरात चोरी होने की शिकायत की गयी है. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं सूत्रों से पता चला कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि आभूषण विक्रेता बाइक से पहुंचकर बाइक लगाकर खैनी दुकान पर गया और उसके बाद एक युवक पहुंचकर आराम से बाइक की डिक्की को खोलता है और उसमें रखा बैग लेकर भाग निकलता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
