कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी से जुड़ रहे लोग, मजबूत हो रहा संगठन
औरंगाबाद जिले में कांग्रेस एक बार फिर से नयी मजबूती के साथ दिख रही है
अंबा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सह कुटुंबा विधायक राजेश कुमार के कार्यशैली से प्रभावित होकर लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं, जिससे संगठन मजबूत हो रहा है. खासकर औरंगाबाद जिले में कांग्रेस एक बार फिर से नयी मजबूती के साथ दिख रही है. क्षेत्र संख्या 25 के जिला पार्षद सुरेंद्र कुमार यादव एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के युवा नेता सूरज कुमार राय ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. दोनों ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष सदाकत आश्रम में सदस्यता ग्रहण की. जिला पार्षद सुरेंद्र यादव, पप्पू यादव की पार्टी के जिलाध्यक्ष थे. वही सूरज राय हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के सक्रिय नेताओं में एक थे. उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एवं संतोष मांझी का करीबी माना जाता था. विधायक ने दोनों को सदस्यता ग्रहण करते हुए पार्टी में उनका स्वागत किया. कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी है, जहां सभी जाति, धर्म व संप्रदाय के लोगों को उचित मान सम्मान दिया जाता है. आप सभी हमारे अभिन्न अंग है. आप सभी के सहयोग से ही कुटुंबा विधान सभा क्षेत्र में बेहतर कार्य किया गया है. इसके साथ ही पूरे बिहार में कांग्रेस पार्टी को मजबूती देने का काम कर रहा हूं. सुरेंद्र व सूरज कुमार ने बताया कि उन्होंने कुटुंबा विधायक के कार्य एवं कांग्रेस के नीति सिद्धांत से प्रभावित होकर अपने समर्थकों के साथ पार्टी का दामन थामा है. कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में विगत 10 वर्षों में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं. इधर, पार्टी के एससी एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजय राम ने बताया कि नए सदस्य को जुड़ने वाले दोनों नेता कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र से जुड़े हैं. इन्हें पार्टी से जुड़ने से संगठन अधिक मजबूत होगा. उन्होंने बताया कि जल्द ही उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
