औरंगाबाद में सुरक्षा बलों पर हमले की तैयारी में थे नक्सली, छापेमारी में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

औरंगाबाद में नक्सलियों के खिलफ संयुक्त रूप से सुरक्षा बलों ने छकरबंधा, गोबरदाहा, गंजनिया व इसके आसपास के क्षेत्रों में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया. इस क्रम में भारी मात्रा में विस्फोटक व अन्य सामग्री बरामद हुई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2023 11:48 PM

औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र के छकरबंधा के जंगलों व पहाड़ी इलाकों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों पर हमला करने की साजिश रची जा रही थी. नक्सलियों की साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है. जिले में नक्सली गतिविधियों पर विराम लगाने के इरादे से लगातार चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के दौरान सोमवार को सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में विस्फोटक व अन्य सामग्री बरामद हुई

सुरक्षाबलों पर हमले की थी साजिश

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जंगलों में छिपे नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों पर हमले की साजिश रची जा रही है. इस तरह की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देशन व मार्गदर्शन में एएसपी अभियान मुकेश कुमार के नेतृत्व में छकरबंधा के जंगल में नक्सलियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया. इस अभियान में 205 कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ की 47वीं बटालियन व स्थानीय थाने की टीम शामिल थी. संयुक्त रूप से सुरक्षा बलों ने छकरबंधा, गोबरदाहा, गंजनिया व इसके आसपास के क्षेत्रों में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया. इस क्रम में भारी मात्रा में विस्फोटक व अन्य सामग्री बरामद हुई.

छापेमारी के दौरान विस्फोटक व अन्य सामग्री बरामद

एएसपी अभियान ने बताया कि छापेमारी में लगभग दो किलो के 49 कंटेनर बम, 110 मीटर कॉडेक्स, 11 डेटोनेटर, एक प्रेशर मशीन, एक पुल मशीन, 13 पावर सोर्स व नक्सली साहित्य व अन्य सामान बरामद किये गये है. एसपी ने बताया कि इलाके में लगातार हो रही इस तरह की छापेमारी के कारण नक्सलियों का मनोबल पूरी तरह टूटा है. नक्सली गतिविधियों पर जल्द ही पूरी तरह अंकुश लगायी जायेगी. आगे भी नक्सलियों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा.

Also Read: बिहार में एसिड अटैक, घर में घुसकर सो रहे पति-पत्नी व दो बच्चों पर डाला तेजाब, वजह हैरान करने वाली

Next Article

Exit mobile version