साड़ी पैकिंग का काम दिलाने के नाम पर पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा लाखों रुपये किये गायब

पूर्व सांसद को आवेदन देकर लगायी गुहार, प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद सील किया गया खाता

By SUJIT KUMAR | January 7, 2026 7:27 PM

पूर्व सांसद को आवेदन देकर लगायी गुहार, प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद सील किया गया खाता अंबा. साड़ी पैकिंग का काम दिलाने का प्रलोभन देकर महिलाओं का खाता खुलवाया गया और फिर उनके खाते बड़ी रकम गायब कर दी गयी. मामला कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत सिमरा थाना क्षेत्र के खडीहा व आसपास के गांव से जुड़ा है. मामले को लेकर गांव के शीला कुमारी, शोभा देवी, रेखा कुमारी, अनीता देवी, प्रियंका देवी, रेणु देवी, रूकसाना खातून आदि ने पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह को आवेदन देकर मामले से अवगत कराते हुए न्याय की गुहार लगायी है. महिलाओं ने सिमरा थाना क्षेत्र के तेतराई गांव निवासी शतरंजन ठाकुर की पत्नी पूनम देवी पर जालसाजी करने का आरोप लगाया है. महिलाओं ने बताया कि पूनम देवी द्वारा हम सभी को साड़ी पैकिंग का काम दिलाने का प्रलोभन देकर खाता खुलवाने के लिए कहा गया. बताया कि साड़ी पैकिंग करने की मजदूरी अकाउंट में ही आयेगा. इसके लिए डाकघर में खाता संचालित कराया गया. खाता खुलवाने के बाद उनके अकाउंट में बड़ी रकम जालसाजी की गई. महिलाओं को इसकी जानकारी तब हुई जब दो लोगो ने उन्हें बताया कि आपके खाते में इतनी रकम कहां से आ रही है. महिलाएं जब पोस्ट ऑफिस पहुंचकर जांच करवाई तो पता चला कि उनके खाते से कई बार पैसों का ट्रांजैक्शन हुआ है. महिलाओं का कहना है कि हम सभी के अतिरिक्त अन्य 40 से 45 महिलाओं के साथ में धोखाधड़ी की गयी है. मामले को लेकर संगीता देवी द्वारा औरंगाबाद साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के आवेदन दिया गया है. महिलाओं ने बताया कि थाना में शिकायत करने के बाद उनका खाता बंद कर दिया गया है. उनका कहना है कि इस खाते में किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना, मनरेगा, गैस सब्सिडी, बच्चों के पोशाक योजना की राशि आते थे. खाता बंद हो जाने से अब महिलाएं सरकार द्वारा मिलने वाले के योजनाओं से वंचित हो गई है. उन्होंने पूर्व सांसद से खाता का संचालन शुरू कराने एवं मामले में त्वरित न्याय दिलाने की गुहार लगाई है. महिलाओं के अनुरोध पर पूर्व सांसद ने संबंधित अधिकारियों को ध्यान दिया है. पूर्व सांसद ने कहा कि जरूरतमंद एवं महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलायी जा रही है. महिलाओं को सरकार द्वारा मिलने वाले लाभ से वंचित नहीं रखा जा सकता है. इसके लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है