श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित

अरुण से पंचम तक के भैया-बहन को शिशु वर्ग में तथा षष्ठ से अष्टम तक के भैया-बहन को बाल वर्ग में रखा गया

By SUJIT KUMAR | August 7, 2025 7:02 PM

फोटो व खबर लगा देंगे.

फोटो नंबर-16-कार्यक्रम में शामिल बच्चे

नवीनगर. सरस्वती शिशु मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गयी. मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर वंदना पश्चात कार्यक्रम प्रारंभ हुआ. सर्व प्रथम अतिथियों का परिचय एवं स्वागत सम्मान किया गया. प्रधानाचार्य विजय प्रकाश मिश्र ने कार्यक्रम की रूपरेखा एवं औचित्य पर अपना विचार व्यक्त किया. इस प्रतियोगिता में कक्षा अरुण से अष्टम तक के भैया-बहन ने भाग लिया. अरुण से पंचम तक के भैया-बहन को शिशु वर्ग में तथा षष्ठ से अष्टम तक के भैया-बहन को बाल वर्ग में रखा गया. शिशु वर्ग में 26 तथा बाल वर्ग में 24 भैया-बहन ने प्रतियोगिता में भाग लिया. भैया-बहन ने कृष्ण राधा और गोपी बनकर विविध रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में बालिका खंड महाराणा प्रताप नगर सरस्वती शिशु मंदिर औरंगाबाद के प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार व जयराम तिवारी, प्रबंध समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार गर्ग, सचिव श्रीकांत तिवारी, कोषाध्यक्ष कृष्ण प्रकाश अग्रवाल व सदस्य के रूप में ज्योति सोनी उपस्थित थे. विजय प्रकाश मिश्र ने कार्यक्रम के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भैया-बहन के सर्वांगीण विकास में इस तरह के क्रियाक्लाप का आयोजन प्रत्येक शैक्षणिक सत्र में किया जाता है. आशुतोष कुमार ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि शिशु मंदिर की समाज में विशिष्ट पहचान ऐसे ही कार्यक्रम से बनी हुई है. श्रीकांत तिवारी एवं संतोष कुमार गर्ग ने भी अपना-अपना विचार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सराहना की. प्रतियोगिता में सम्मिलित प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार अगले दिन वंदना सभा में वितरण करने की घोषणा की गयी. कार्यक्रम का संचालन सुषमा अग्रवाल ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है