नरहर अंबा गांव में अनाथ बच्चों को सांत्वना देने पहुंचे लोजपा जिलाध्यक्ष

लोजपा जिलाध्यक्ष ने असहाय बच्चो को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया

By SUJIT KUMAR | April 5, 2025 6:33 PM

कुटुंबा.

किसी भी प्राणी की मृत्यु प्रकृति का शाश्वत सत्य है, पर अल्पायु में दंपति को दुनिया छोड़ कर चले जाना बिंडबना है. ये बातें लोजपा के जिलाध्यक्ष चन्द्रभूषण सिंह सोनू ने कही. वे शनिवार को अंबा थाना क्षेत्र के नरहर अंबा गांव में पहुंचकर बिजली करेंट के हादसे में पीड़ित परिजनो से मिले. उन्होने मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि यह अनहोनी है, जो टालने से भी नहीं टल सकती थी. गरीब व लाचार गुप्तेश्वर पाठक के पुत्र अर्जुन पाठक और उनकी पत्नी सुनीता देवी के बिजली करेंट से मौत के पश्चात बूढ़े दादा के उपर लालन-पालन का भार बढ़ गया है. नैतिक व प्रतीक के सिर से माता-पिता का साया उठने के बाद ऐसा लग रहा है कि सारा दुःख उन दोनों के बच्चो को हीं मिल गया है. ऐसा नहीं कि सवर्ण समाज में सब कोई संपन्न, अमीर व पैसे वाले हीं होते है. पीड़ित परिवार बिल्कुल लाचार है, उसके पास रहने के लिए घर भी नहीं है. लोजपा जिलाध्यक्ष ने असहाय बच्चो को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने तत्काल सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम रिपोर्ट दिलवाने तथा धनबाद के सासंद ढुलू महतो से भी सहयोग कराने की बात कही. विदित हो कि प्रभात खबर अखबार में अनाथ मासूम की खबर प्रमुखता से छपने के तुरंत बाद नेता और कई समाजसेवी संगठन उक्त गांव में पहुंचने लगे है.मौके पर रोशन कुमार सिंह, सुधीर पाठक, छोटू पाठक आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है