कलशयात्रा के साथ लक्ष्मी नारायण महायज्ञ शुरू

औरंगाबाद न्यूज : नीमा वाजिद गांव में 15 अप्रैल तक चलेगा यज्ञ

By SUJIT KUMAR | April 9, 2025 3:51 PM

औरंगाबाद न्यूज : नीमा वाजिद गांव में 15 अप्रैल तक चलेगा यज्ञ

रफीगंज.

रफीगंज की ढोसिला पंचायत के नीमा वाजिद गांव में शिव प्राणप्रतिष्ठा सह लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आगाज शोभायात्रा के साथ हो गया. गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. यज्ञ मंडप से जयघोष करते हुए श्रद्धालु रफीगंज-शिवगंज पथ होते चित्रसारी गांव के तालाब पहुंचे, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जलभरी की रस्म पूरी की गयी. इसके बाद चित्रसारी, हुसैन करमा गांव होते वापस श्रद्धालु यज्ञ मंडप पहुंचे और पवित्र कलश को स्थापित किया. आयोजक ने बताया कि गांव में दो अलग-अलग नवनिर्मित मंदिर में शिव प्राणप्रतिष्ठा एवं देवी प्राणप्रतिष्ठा को लेकर रामदास स्वामी तथा लवकुश स्वामीजी महाराज के तत्वावधान में यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. 15 अप्रैल तक यज्ञ का आयोजन होगा. प्रतिदिन मथुरा एवं वृंदावन के कलाकारों द्वारा कृष्ण लीला व रामलीला का मंचन किया जायेगा. मथुरा, वृंदावन, अयोध्या, काशी, प्रयागराज, बक्सर, गया के विद्वानों द्वारा प्रवचन होगा. इस अवसर पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष उमेश पासवान, सचिव अनिल यादव, राजदेव यादव, देवराज यादव, डोमन साव, प्रकाश पासवान, अंबिका पासवान, मुखिया गुड़िया देवी, विनोद राठौर, संजय यादव, महेंद्र यादव, वीरेंद्र ठाकुर, सुबोध कुमार, शिवनारायण साव, अंजय साव, रविरंजन व अलखदेव समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है