गोह में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का हुआ आगाज

कलश यात्रा में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ भगवान के जयकारा से गूंजयमान हुआ इलाका

By SUJIT KUMAR | August 11, 2025 4:30 PM

कलश यात्रा में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ भगवान के जयकारा से गूंजयमान हुआ इलाका गोह. गोह प्रखंड में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ. प्रातः सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पीतांबर ध्वज, गाजे-बाजे और हरिनाम संकीर्तन के साथ कलश यात्रा निकाली. यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने पवित्र पुनपुन नदी से जल भरकर राधे-कृष्ण मंदिर तुलसी विवाह स्थल पर कलश स्थापित किया. इसी के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का प्रथम दिवस आरंभ हुआ. आचार्य गौतम कुमार ने व्यास पीठ से कथा का मंगलाचरण किया. महोत्सव मंच मातृशक्ति को समर्पित रहा. शास्त्र वचनों यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता की भावना को आगे बढ़ाते हुए श्री कृष्ण सामाजिक सेवा संघ ने चिकित्सा, राजनीति और प्रशासन में उत्कृष्ट योगदान दे रही महिलाओं के हाथों दीप प्रज्वलन कराया. इस अवसर पर डॉ रीता सिन्हा, रेखा सिन्हा, पूजा शर्मा, डॉ प्रीति कुमारी आदि ने संयुक्त रूप से वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में संरक्षक अजय यादव, पिंटू यादव, अध्यक्ष दीपक दिनकर, उपाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार, सचिव धर्मेंद्र कुमार, पूजा प्रभारी सुरेंद्र यादव सहित कमेटी के सभी सदस्य मौजूद थे. पूरे नगर में उत्सव का उल्लास और भक्ति का वातावरण दिखा. सात दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में अलग-अलग धार्मिक गतिविधियों पर ध्यान रखा जायेगा. संतों का प्रवचन होगा. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बेहतर बंदोबस्त किये गये है. हर दिन श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का भी वितरण होगा. इधर इस कार्यक्रम से इलाके में भक्ति का माहौल कायम हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है