उपलब्धि : जिनोरिया व प्राणपुर एचडब्ल्यूसी को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मिला एनक्यूएएस सर्टिफिकेट
सुदूरवर्ती ग्रार्मीण क्षेत्रों के मरीजों को आसानी से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर मिल रही स्वास्थ्य सेवाएं
सुदूरवर्ती ग्रार्मीण क्षेत्रों के मरीजों को आसानी से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर मिल रही स्वास्थ्य सेवाएं
प्रतिनिधि, औरंगाबाद सदर.जिला में आयुष्मान आरोग्य केंद्रों हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों के नेशनल क्वालिटी एश्यूरेंस स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट प्रदान कराने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग की कवायद निरंतर जारी है. इसका परिणाम है कि जिले के दाउदनगर प्रखंड के जिनोरिया एचडब्ल्यूसी व मदनपुर प्रखंड के प्राणपुर एचडब्ल्यूसी को राज्य स्तर का नेशनल क्वालिटी एश्यूरेंस स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया है. एनक्यूएएस प्रमाणीकरण के मूल्यांकन में जिनोरियों एचडब्ल्यूसी को 80 प्रतिशत तथा प्राणपुर को 81 प्रतिशत अंक प्रदान किये गये हैं. ज्ञात हो कि जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाये गये हैं. जनसामान्य को सुरक्षित और उच्च गुणवत्ता युक्त सेवाओं की उपलब्धता को लेकर इन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों का राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर से नेशनल क्वालिटी एश्यूरेंस स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन के लिए मूल्यांकन किया जाता है. राज्य स्तर के एनक्यूएएस सर्टिफिकेट प्रदान किये जाने के संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा पत्र के माध्यम से जिला के सिविल सर्जन को आवश्यक जानकारी दी गयी है.
एचडब्लयूसी पर मिल रही विभिन्न सेवाएं
सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में स्थित आयुष्मान आरोग्य केंद्रों, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की वजह से मरीजों को सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए बहुत अधिक दूर प्राथमिक या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं जाना पड़ता है. पर्याप्त संख्या में स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति की गयी है. इनमें कॉम्यूनिटी हेल्थ अफसर तथा एएनम शामिल हैं. यहां पर स्वास्थ्य सेवाओं का दायरा बढ़ाया गया है. इनमें गर्भावस्था एवं प्रसव के दौरान देखभाल, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं, परिवार नियोजन, गर्भनिरोध सेवाएं एवं अन्य प्रजनन स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं, संचारी तथा गैरसंचारी रोगों की देखभाल, सामान्य बीमारियों का इलाज, आंख, नाक, कान व गला की आम समस्या का इलाज, आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं सहित अन्य बीमारियों का इलाज आसान हुआ है.इन मानकों पर किया गया मूल्यांकन
इन दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों का मूल्यांकन विभिन्न मानकों पर किया गया.इनमें स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, मरीजों की संतुष्टि, क्लिनिकल सर्विसेज, इनपुट, संक्रमण नियंत्रण, सपोर्ट सर्विसेज, गुणवत्तापूर्ण प्रबंधन, आउटपुर जैसे मानकों की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया गया राज्य स्तरीय एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन दिया गया है. इन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों का अब सक्षम पोर्टल से राष्ट्रीय स्तर के एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन के लिए आवेदन किया जायेगा. राज्य के बाद राष्ट्रीय स्तर के एनक्यूएएस प्रमाीणकरण के लिए जांच की जायेगी.इन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता की जांच की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
