नगर पंचायत की बैठक में उठे शहर के पेयजल संकट और विकास कार्यों के मुद्दे

विधायक की उपस्थिति में नगर पंचायत की सामान्य बैठक आयोजित

By SUJIT KUMAR | January 9, 2026 5:48 PM

विधायक की उपस्थिति में नगर पंचायत की सामान्य बैठक आयोजित रफीगंज. नगर पंचायत के सभागार में विधायक प्रमोद कुमार सिंह की उपस्थिति एवं मुख्य पार्षद मीरिख दरखशा की अध्यक्षता में नगर पंचायत की सामान्य बैठक आयोजित की गई. बैठक का संचालन वार्ड पार्षद राजकुमार मिश्रा ने किया. मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद आरती देवी, कार्यपालक पदाधिकारी मैमून निशा एवं वार्ड पार्षद रविंद्र प्रसाद ने विधायक को सम्मानित किया. बैठक में शहर में वेंडिंग जोन बनाने के लिए स्थल चयन का प्रस्ताव लाया गया. सर्वसम्मति से बस स्टैंड से कलाली रोड तक और कासमा रोड के किनारे स्थल चयनित किया गया. वित्तीय वर्ष 2024-25 में वार्ड नंबर 13 के बुधवा महादेव तालाब का जीर्णोद्धार, सार्वजनिक कुंए का सुधार और तालाब के पास सोखता निर्माण का प्रस्ताव भी पेश किया गया. नगर निकाय के भवनों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाने की योजना भी बैठक में शामिल रही. सभी होल्डिंग धारकों से 31 मार्च तक बिना ब्याज गृह कर जमा करने का अनुरोध किया गया. वार्ड पार्षद राजकुमार मिश्रा ने शहर में पेयजल संकट उठाया. उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 1, 2, 3, 4, 13, 14, 15 एवं 16 में पाइपलाइन आधी आबादी तक पहुंची है और पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा. वार्ड नंबर 5 से 12 में कार्य शुरू नहीं हुआ है, जिससे लोग प्याऊ पर निर्भर हैं. ईओ ने डीप बोरिंग कराने का प्रस्ताव रखा, और पीएचईडी के कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि तीन फेज में कार्य होना है, दो फेज अंतिम चरण में हैं और तीसरे फेज के लिए गरवा गांव में परीक्षण किया गया था, लेकिन ग्रामीण विरोध के कारण कार्य रुका. विधायक ने टेंडर प्रक्रिया के तहत कार्य करने, भूमि अतिक्रमण हटाने और बस स्टैंड पर बाहरी ठेकेदार की वसूली रोकने की बात कही. उन्होंने संवेदक को फोन पर कार्य तुरंत शुरू कराने का निर्देश दिया. बैठक में वार्ड पार्षद उमेश रजक, गुलाम रसूल, इंदु देवी और नूरुल खान भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है