इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ टीचर्स यूनियंस की अंतरराष्ट्रीय कांग्रेस में प्रो अरुण करेंगे भारत का नेतृत्व

औरंगाबाद नगर. दक्षिण अफ्रीका के मोरक्को की राजधानी रावात में पांच व छह अप्रैल को आयोजित इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ टीचर्स यूनियंस की 20 वीं अंतरराष्ट्रीय कांग्रेस में भारत का

By SUJIT KUMAR | April 2, 2025 5:15 PM

औरंगाबाद नगर. दक्षिण अफ्रीका के मोरक्को की राजधानी रावात में पांच व छह अप्रैल को आयोजित इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ टीचर्स यूनियंस की 20 वीं अंतरराष्ट्रीय कांग्रेस में भारत का नेतृत्व राम लखन सिंह यादव कॉलेज औरंगाबाद में भौतिक विज्ञान के प्राध्यापक तथा अखिल भारतीय विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव प्रो अरुण कुमार करेंगे. ज्ञात हो कि वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन से इन्टरनेशनल फेडरेशन ऑफ टीचर्स यूनियन्स को संबद्धता प्राप्त है और भारत का एकमात्र शिक्षक संगठन अखिल भारतीय विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक महासंघ को इंटरनेशनल फेडेरेशन ऑफ टीचर्स यूनियंस से संबद्धता प्राप्त है. 20वीं अंतरराष्ट्रीय कांग्रेस में भारत की ओर से एआईफुक्टो के राष्ट्रीय महासचिव प्रो अरुण कुमार के साथ भुनेश्वर के प्रो एके मोहंती व चेन्नई के प्रो गांधी राजन तीन अप्रैल की देर रात दिल्ली से मोरक्को के लिए रवाना होंगे . पांच व छह अप्रैल को आयोजित 20 वीं अंतरराष्ट्रीय कांग्रेस में भारत का पक्ष प्रस्तुत करते हुए भारत की वर्तमान शिक्षा व्यवस्था पर प्रकाश डालेंगे. डॉ अरुण कुमार ने बताया कि इस 20वीं कांग्रेस में पूरी दुनिया में आम लोगों की शिक्षा और विभिन्न देशों में शिक्षकों की स्थितियों पर वृहद चर्चा होगी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा के लिए योजनाओं और रणनीतियों पर फैसले लिए जा सकते हैं. बिहार सहित सभी राज्यों के शिक्षक संगठनों और एआइफुक्टो की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा है कि हमारे लिए यह गौरव का क्षण है कि हमारे राष्ट्रीय महासचिव प्रो अरुण कुमार 20वीं कांग्रेस में भारत का नेतृत्व करेंगे. उल्लेखनीय है कि एआइफुक्टो अपने स्थापना काल से ही शिक्षकों की सेवा शर्तों की बेहतरी और शिक्षा नीति को जनपक्षी बनाने के लिए शिक्षकों को संगठित करता रहा है और देशव्यापी संघर्ष करता रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है