इगुनाही गांव में आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, आधे दर्जन से अधिक घायल

सदर अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि गुरुवार की सुबह प्रसाद पासवान अपने गांव से चरण गांव स्थित एक मिल में सत्तू की पिसाई करने गये थे

By SUJIT KUMAR | April 24, 2025 6:31 PM

औरंगाबाद ग्रामीण. नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के इगुनाही गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट में आधे दर्जन लोग जख्मी हो गये. घायलों में उक्त गांव निवासी प्रसाद पासवान, प्रसाद पासवान के पुत्र महेंद्र पासवान, नागेंद्र पासवान, नागेंद्र पासवान की पत्नी किरण देवी व महेंद्र पासवान की पत्नी सीता देवी शामिल है. घटना गुरुवार की सुबह की बतायी जा रही है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि गुरुवार की सुबह प्रसाद पासवान अपने गांव से चरण गांव स्थित एक मिल में सत्तू की पिसाई करने गये थे. सत्तू की पिसाई कर वे पैदल घर लौट रहे थे. इसी दौरान पड़ोसियों ने किसी बात को लेकर उनका रास्ता रोक लिया और बहसबाजी करने लगे. मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ लिया. इसी दौरान पड़ोसियों ने प्रसाद पासवान की जमकर पिटाई कर दी. चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर प्रसाद पासवान के पुत्र महेंद्र पासवान और नागेंद्र पासवान दोनों दौड़ते हुए पहुंचे और पिता को पीटने का कारण पूछा. इसके बाद पड़ोसियों ने दोनों भाइयों की भी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद पड़ोसी वहां से घर पर पहुंचे और विरोध करने पर महेंद्र पासवान और नागेंद्र पासवान की पत्नी की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना में एक ही परिवार के पांच लोग जख्मी हो गये. वैसे जानकारी मिली कि दूसरे पक्ष से भी कुछ लोग जख्मी हुए हैं. घटना के दौरान गांव में अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. ग्रामीणों ने किसी तरह दोनों पक्षों को अलग कराया. इसके बाद परिजनों ने सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने उपचार किया. माली थानाध्यक्ष दीपक कुमार राय ने बताया कि इगुनाही गांव में मारपीट मामले की सूचना मिली है. इलाज के उपरांत आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है