बीस सूत्री की बैठक में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर हुई चर्चा
प्रखंड मुख्यालय स्थित बहुदेशीय भवन सभागार में शुक्रवार को बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक अध्यक्ष सह प्रखंड जदयू अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह उर्फ शमशेर सिंह की अध्यक्षता में हुई
मदनपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित बहुदेशीय भवन सभागार में शुक्रवार को बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक अध्यक्ष सह प्रखंड जदयू अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह उर्फ शमशेर सिंह की अध्यक्षता में हुई. संचालन कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ अवतुल्य कुमार आर्य ने किया. बैठक में गत बैठक की कार्यवाहियों पर चर्चा करने के बाद सम्पुष्टि प्रदान की गयी. पिरवां में जर्जर बिजली के तार को नहीं बदले जाने, टिकवा स्थान विद्यालय में बुनियादी सुविधाएं नहीं होने, शौचालय, पेयजल व्यवस्था नहीं रहने पर सुधार के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से शिकायत की गयी. सदस्य मुन्नी देवी ने बताया कि जमुआईन गांव में कई महादलित परिवार है जिनका घर नहीं है. प्लास्टिक का घेरा लगाकर वे लोग रहने को मजबूर है. उन्हें प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराई जानी चाहिए. एरकीकलां पंचायत के रोड में नालियों का पानी का जमाव रहता है जिससे लोगो को आवागमन में परेशानी हो रही है. भाजपा के वार मंडल के अध्यक्ष कमलेश कुमार ने कहा कि वार में पुस्तकालय की जमीन का अतिक्रमण किया जा रहा है. सीओ मो अकबर हुसैन ने बताया कि जांच कर अतिक्रमण मुक्त करायी जायेगी. ओरडीहा वार्ड दो में नल जल की सुविधा नहीं है. एलडीएम आनन्द वर्द्धन ने कहा कि जनधन खाता को अपडेट किया जा रहा है. खाता का इ केवाइसी किया जा रहा है. कैंप लगा कर केवाइसी किया जा रहा है. बैंक हर संभव आर्थिक समृद्धि के लिए कटिबद्ध है. नीमा आंजन में 15 महादलित लोगों को आवास के लिए पर्चा दिया गया पर जमीन पर कब्जा नहीं हुआ. उस पर्चे वाली जमीन में तालाब की खुदाई कर दी गयी है. अजय पाठक ने कहा कि देव मदनपुर स्टेट हाईवे रोड के चौड़ीकरण के लिए सरकार किसानों के जमीन अधिग्रहण तो कर ली है पर मुआवजा नहीं मिला है. बैठक में बीडीओ ने 20 सूत्री की उद्देश्यों और कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बीस सूत्री की बैठक में योजना नहीं लिया जाता है. सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की जाती है. उन्होंने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ द्वारा बूथों पर कैंप लगा मतदाता सूची में नाम सुधारने, जोड़ने का काम किया जा रहा है. सदस्यों से अपील की गयी की मतदाताओं को केंद्र पर भेजें और सहयोग करें. इस दौरान बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष मनोज कुमार पाठक, सीओ मो अकबर हुसैन, पीओ योगेन्द्र प्रसाद सिंह, बीपीआरओ विनोद कुमार वर्मा, जीविका बीपीएम ममता कुमारी, सलैया थाना अध्यक्ष कन्हैया शर्मा, बीएओ सुरेन्द्र राम, एसबीआइ उप प्रबंधक दीपक कुमार, शुभम् कुमार, पीएचइडी जेई सिकंदर कुमार, सदस्य रवीन्द्र कुमार यादव, चंद्र भूषण सिंह, विजय पासवान, कृषि उधान पदाधिकारी पाठक जी सहित अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
