गोह विधायक ने बाबा दुधेश्वर नाथ पर जलाभिषेक कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की

बाबा दुधेश्वर नाथ धाम आस्था व विश्वास का प्रमुख केंद्र है

By SUJIT KUMAR | January 8, 2026 4:38 PM

गोह. गोह के विधायक अमरेंद्र कुमार ने देवकुंड धाम पहुंचकर प्रसिद्ध बाबा दुधेश्वर नाथ मंदिर में विधिवत जलाभिषेक व पूजा-अर्चना की. उन्होंने भोलेनाथ से गोह विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे इलाके में सुख-शांति, समृद्धि व खुशहाली की कामना की. पूजा-अर्चना के उपरांत विधायक ने कहा कि बाबा दुधेश्वर नाथ धाम आस्था व विश्वास का प्रमुख केंद्र है. यहां दर्शन-पूजन से मन को शांति और सकारात्मक ऊर्जा मिलती है. उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं और बाबा से प्रार्थना की है कि किसान, मजदूर, युवा और व्यापारी सभी वर्ग खुशहाल रहें. इस अवसर पर विधायक ने देवकुंड क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि सड़क, सिंचाई, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी बुनियादी मुद्दों पर प्राथमिकता के साथ काम किया जा रहा है. उन्होंने देवकुंड धाम को पर्यटन के रूप में और विकसित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया, ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें. मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना के दौरान श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही. स्थानीय लोगों ने विधायक के आगमन का स्वागत किया और क्षेत्र के विकास को लेकर आशा व्यक्त की. मंदिर के पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जलाभिषेक व पूजा संपन्न करायी. इस कार्यक्रम में कई स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व ग्रामीण मौजूद थे. सभी ने बाबा दुधेश्वर नाथ से क्षेत्र में शांति, सौहार्द व खुशहाली की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है