अनियमितता के आरोप को बताया निराधार, न्यायालय पर भरोसा
आरोपों के पीछे राजनीतिक हताशा
विधायक अमरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि औरंगाबाद जिले की छह विधानसभा सीटों में से पांच सीटों पर एनडीए का कब्जा है. केवल गोह विधानसभा सीट से महागठबंधन के विधायक निर्वाचित हुए हैं, जो कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव में हार के बाद कुछ लोग मानसिक रूप से असंतुलित होकर इस तरह के आरोप लगा रहे हैं और जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रही है. मतगणना के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीएम) सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद थे और पूरी प्रक्रिया की निगरानी की जा रही थी. ऐसे में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना नहीं है.न्यायालय पर पूरा भरोसा
विधायक अमरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि चुनाव को लेकर जो मामला न्यायालय में गया है, उसपर उन्हें पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि न्यायालय का फैसला सर्वमान्य होगा और वे हर स्थिति में न्यायालय के निर्णय को स्वीकार करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार है. तेजस्वी यादव ने भी गलत तरीके से चुनाव कराने का आरोप एनडीए पर लगाया है. उनके द्वारा लगातार यह सवाल उठाया गया है कि चुनाव गलत तरीके से हो रहा है. गोह से विधायक बनने के बाद लगाया गया आरोप वास्तविकता से अलग है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है