30 अप्रैल को सतबहिनी मंदिर का मनेगा स्थापना दिवस

औरंगाबाद न्यूज : समारोह की तैयारी को लेकर हुई समीक्षा बैठक

By SUJIT KUMAR | April 27, 2025 7:31 PM

औरंगाबाद न्यूज : समारोह की तैयारी को लेकर हुई समीक्षा बैठक

प्रतिनिधि, अंबा.

अंबा के सुप्रसिद्ध मां सतबहिनी मंदिर का स्थापना दिवस 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर मनाया जायेगा. रविवार को मंदिर में स्थापना दिवस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक हुई. मंदिर न्यास समिति के सदस्य मिथिलेश मेहता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में न्यास समिति के सदस्यों के अलावे आसपास के बुद्धिजीवी व समाजसेवियों ने भाग लिया. इस दौरान स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर पूर्व में लिए गये निर्णय पर समीक्षा हुई. न्यास समिति सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि समारोह को भव्य रूप दिया जायेगा. इसके लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं. इस दौरान मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया जायेगा व आसपास में बेहतर लाइटिंग की व्यवस्था की जायेगी. कार्यक्रम की शुरुआत कलशयात्रा से की जायेगी. झांकी व गाजे-बाजे के साथ भव्य कलशयात्रा निकाली जायेगी. साथ ही दुर्गा सप्तशती पाठ दीप यज्ञ भजन संध्या समेत अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. अजय पांडेय व सुनील मिश्रा ने बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष पारंपरिक गाजे-बाजे के साथ भव्य कलशयात्रा निकाली जायेगी. इसके लिए आवश्यक तैयारी कर ली गयी है. पंडित राकेश मिश्रा ने बताया कि दुर्गा सप्तशती का पाठ सात आचार्य द्वारा कराया जाना है. इसके लिए सभी आचार्य से संपर्क किया गया है. संध्या काल में दीप यज्ञ व भजन का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. समिति के सचिव श्री विद्यार्थी ने बताया कि भजन संध्या के आयोजन शिक्षक वेद प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में किया जायेगा. इसके साथ ही कलशयात्रा के दौरान झांकी के लिए अजय पांडेय एवं वेद प्रकाश तिवारी को जिम्मेवारी सौंपी गयी है.

श्रद्धालुओं से अपील

सचिव ने बताया कि नवनिर्मित मंदिर में अक्षय तृतीया के दिन ही मां की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. इसके बाद से प्रतिवर्ष स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. उन्होंने स्थानीय समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों व श्रद्धालुओं से स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है. मौके पर शिव कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, विजय कश्यप, अशोक कुमार, राकेश कुमार मिश्र, सुनील कुमार मिश्रा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है