चिकित्सा कर्मचारी संघ का गठन, अनुप बने जिलाध्यक्ष, तो विकास सचिव
AURANGABAD NEWS.रविवार को सदर अस्पताल औरंगाबाद में बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर संगठन के प्रदेश महामंत्री अरविंद कुमार उर्फ मुन्ना वर्मा शामिल हुए.
प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण. रविवार को सदर अस्पताल औरंगाबाद में बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर संगठन के प्रदेश महामंत्री अरविंद कुमार उर्फ मुन्ना वर्मा शामिल हुए. प्रदेश महामंत्री की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी सहित 13 सदस्य सर्वसम्मति से चुने गये. अनूप कुमार सिंह को जिलाध्यक्ष, विकास कुमार सिंह को सचिव, सुबोध कुमार को उपाध्यक्ष, पवन कुमार को कोषाध्यक्ष व देवनारायण पंडित को मीडिया प्रभारी बनाया गया है. वहीं सदस्य के रूप में ओबरा के जगदंबा कुमार, देव के रंजीत कुमार ,सदर प्रखंड के मनोज कुमार, पंकज कुमार, विकास कुमार, नवीनगर के सुनील कुमार, कुटुंबा के अमरेंद्र कुमार सिंह, गोह के आलोक कुमार, बारुण के संजय कुमार रजानंद, हसपुरा के प्रवीण कुमार सिंह, मदनपुर के सुरेंद्र यादव, दाउदनगर अनुमंडल एवं पीएचसी के सुरेंद्र कुमार व रफीगंज के चंदन कुमार को जगह दी गयी. प्रदेश महामंत्री अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि पिछली कमेटी को भंग करते हुए नयी कमेटी का गठन किया गया. इस बार कई नये लोगों को जिम्मेवारी दी गयी है. संगठन के सभी नये पदाधिकारियों से उम्मीद हैं कि संगठन को बेहतर तरीके से चलायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
