Bihar News: औरंगाबाद के श्री सीमेंट प्लांट में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

औरंगाबाद में अहले सुबह सीमेंट कंपनी में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग बुझाने के लिए कई दमकल गाड़ियों को बुलाया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2021 9:03 AM

बिहार में अगलगी की एक एक बड़ी घटना घटी है. औरंगाबाद शहर से सटे बिहार सीमेंट प्लांट में आग लग गई. जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आग लगने की घटना आज रविवार सुबह की है.

औरंगाबाद शहर से सटे बिहार सीमेंट प्लांट के पीछे वाली गोदाम में अचानक आग लग गई. जिसके बाद प्लांट के साथ-साथ जसोईया व आसपास के इलाके में धुआं आसमान में फैल गया. आनन-फानन में प्रबंधन द्वारा दमकल विभाग को सूचना दी गई. जानकारी के मुताबिक, दमकल की छह से सात गाड़ियों को आग बुझाने में लगाया गया.

Also Read: Bihar Panchayat Chunav Live: पांचवें चरण का मतदान आज, सभी जिलों में वोटिंग शुरू , जानें अपडेट

बताया जा रहा है कि आग के विकराल रूप को देखते हुए औरंगाबाद शहर के साथ-साथ विभिन्न थाना क्षेत्रों से दमकल को बुलाया गया. इस घटना में कंपनी को कितना नुकसान हुआ है यह स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन बताया जा रहा है कि अगलगी की घटना से श्री सीमेंट प्लांट का कार्य प्रभावित हो सकता है. बता दें कि प्लांट के मशीनरी को नुकसान नहीं हुआ है लेकिन बैग का गोदाम जलकर नष्ट हो गया है.

(औरंगाबाद से सुजीत सिंह की रिपोर्ट)

Next Article

Exit mobile version