सीएनजी ऑटो में लगी आग, चालक ने कूदकर बचायी जान

यह घटना घटना शुक्रवार की रात की है

By SUJIT KUMAR | January 17, 2026 3:52 PM

रफीगंज. शहर के अब्दुलपुर भावड़ा पुल के पास एक चलते सीएनजी ऑटो में अचानक आग लग गयी. आग इतना भीषण था कि वाहन धू-धू कर जलने लगा. चालक ने कूदकर अपनी जान बचायी. यह घटना घटना शुक्रवार की रात की है. ऑटो लभरी से हाजीपुर होते हुए बाजार की ओर जा रहा था. भावड़ा पुल के पास पहुंचते ही ऑटो में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई.घटना की सूचना मिलते ही एसआई कुशो कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने सीएनजी ऑटो में आग लगने के कारण संभावित विस्फोट के खतरे को देखते हुए भीड़ को पीछे हटाया. तत्काल दमकल वाहन को बुलाया गया. दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि उस पर काबू पाने में लगभग दो घंटे लग गये. तब तक ऑटो पूरी तरह जल चुका था. आग लगने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी, जिससे यातायात बाधित हो गया. आग बुझने के बाद यातायात सामान्य हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है