बहू की हत्या में शामिल ससुर गिरफ्तार, चार आरोपित अभी भी फरार
ससुराल वालों द्वारा रेखा कुमारी नामक विवाहिता की हत्या दहेज के लिए कर दी गयी थी
रफीगंज.
रफीगंज थाने की पुलिस ने बहू की हत्या मामले में नामजद आरोपित पोगर गांव निवासी स्वर्गीय कारु चौधरी के पुत्र विजय चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ज्ञात हो कि ससुराल वालों द्वारा रेखा कुमारी नामक विवाहिता की हत्या दहेज के लिए कर दी गयी थी. इस मामले में मृतका के पिता रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के खैरा भूधर गांव निवासी संतोष पासी ने 23 मार्च 2025 को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस को बताया था कि उनकी पुत्री रेखा कुमारी की शादी सात जुलाई 2024 को रफीगंज थाना क्षेत्र के पोगर निवासी विजय चौधरी के पुत्र सुरदीप चौधरी के साथ हुई थी. शादी के समय अपनी बेटी के नाम से एक बाइक तथा अन्य सामान एवं एक लाख उपहार के तौर दी गयी थी. शादी के एक महीने बाद उनकी लड़की को ससुराल पक्ष के लोग मारपीट करने लगे. 23 मार्च 2025 की सुबह करीब छह बजे के आसपास उनकी बेटी से बात हुई तो बताया कि ससुराल के लोग दहेज के लिए मारपीट कर रहे हैं. थोड़ी देर बाद बेटी के भसुर बताते हैं कि रेखा देवी की मौत हो गयी है. जब वह अपने परिवार के साथ पहुंचे तो देखा कि घर में कोई भी व्यक्ति नहीं है तथा उनकी बेटी रेखा का शव भी गायब है. इस संबंध में रफीगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी के अभियुक्त विजय चौधरी को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल दिया गया है. पहले भी एक अन्य आरोपित को गिरफ्तार किया गया था. ज्ञात हो की प्राथमिकी में छह लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
