सूर्यकुंड तालाब परिसर से हटाया गया अतिक्रमण

AURANGABAD NEWS.देव सूर्यकुंड तालाब परिसर में रविवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. पार्किंग में लगे सभी प्रकार के वाहनों को प्रशासन ने परिसर से हटाया. इतना ही नहीं सभी गेट को बंद कर दिया गया है. देव सीओ दीपक कुमार और देव थानाध्यक्ष कुमार सौरभ के नेतृत्व में रविवार की सुबह से ही अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू हुई.

By Vikash Kumar | January 4, 2026 9:22 PM

असामाजिक तत्वों ने देव सूर्यकुंड तालाब की सुरक्षा में लगे 19 गेट तोड़ दिये थे

देव.

देव सूर्यकुंड तालाब परिसर में रविवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. पार्किंग में लगे सभी प्रकार के वाहनों को प्रशासन ने परिसर से हटाया. इतना ही नहीं सभी गेट को बंद कर दिया गया है. देव सीओ दीपक कुमार और देव थानाध्यक्ष कुमार सौरभ के नेतृत्व में रविवार की सुबह से ही अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू हुई. दोपहर तक पूरे परिसर को खाली करा दिया गया. बता दें कि तीन जनवरी को प्रभात खबर में असामाजिक तत्वों ने देव सूर्यकुंड तालाब की सुरक्षा में लगे 19 गेट तोड़े शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी. खबर छपने के बाद प्रशासनिक टीम हरकत में आयी. जिसके बाद अभियान चलाया गया. इस दौरान देव नगर पंचायत अध्यक्ष पिंटू साहिल, उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता, सूर्य मंदिर न्यास समिति के सचिव विश्वजीत राय, कोषाध्यक्ष सुधीर सिंह, सदस्य योगेंद्र सिंह उपस्थित थे. सीओ दीपक कुमार ने बताया कि सूर्य कुंड तालाब परिसर में फुटपाथी दुकानदार और फास्ट फूड्स की दुकान से गंदगी फैलने और अवैध पार्किंग की शिकायत मिल रही थी. गत 31 दिसंबर को एक गेट असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़े जाने की शिकायत देव थाना में की गयी थी. तालाब की महत्ता और स्वच्छता को देखते हुए परिसर को खाली कराया गया. इस संदर्भ में वरीय अधिकारी के निर्देश पर तालाब परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.उन्होंने कहा कि देव बाजार में भी दुकानदारों द्वारा सड़क पर सामग्री निकालकर अतिक्रमण किया जा रहा है. आगे बाजार से भी अतिक्रमण हटाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है