चुनाव सर्वेयर की स्कॉर्पियो चोरी
दाउदनगर-पटना रोड स्थित एक गेस्ट हाउस के सामने से अज्ञात चोरों द्वारा एक स्कॉर्पियो चुराये जाने का मामला प्रकाश में आया है.
दाउदनगर.
दाउदनगर-पटना रोड स्थित एक गेस्ट हाउस के सामने से अज्ञात चोरों द्वारा एक स्कॉर्पियो चुराये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना बुधवार की रात की है. घटना के संबंध में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गोरखनाथ थाना क्षेत्र के विकास नगर, बरगदवा निवासी अम्बरीश त्रिपाठी द्वारा एक प्राथमिकी थाना में दर्ज करायी गयी है. वे एक एजेंसी द्वारा कराये जा रहे विधानसभा चुनाव के सर्वे का कार्य कर रहे हैं. 31 जुलाई से वे एनएच 139 के पटना रोड पटेलनगर (उमर चक) धर्म कांटा के पास के एक गेस्ट हाउस में ठहरे थे. उनके द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि नोखा विधानसभा क्षेत्र में सर्वे करने के बाद बुधवार को लौटकर वापस आये और गेस्ट हाउस में सो गये. उनकी गाड़ी गेस्ट हाउस के सामने खड़ी थी. 10 बजे तक गाड़ी खड़ी थी. अहले सुबह तीन बजे जगे तो देखा कि गाड़ी नहीं है. काफी खोजबीन करने पर भी गाड़ी का पता नहीं चल पाया. उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर घटना की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
