अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग का कटा पैर, हालत गंभीर

नयी साइकिल लेकर घर लौट रहे थे बुजुर्ग, डायल 112 ने पहुंचाया अस्पताल

By SUJIT KUMAR | January 16, 2026 5:23 PM

नयी साइकिल लेकर घर लौट रहे थे बुजुर्ग, डायल 112 ने पहुंचाया अस्पताल बारुण. औरंगाबाद जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में बारुण थाना क्षेत्र से एक दुर्घटना का है. थाना क्षेत्र के सिंदुरिया गांव के समीप एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे में बुजुर्ग का एक पैर शरीर से पूरी तरह अलग हो गया है. घायल व्यक्ति की पहचान जिले के ही फेसर थाना क्षेत्र के बनाही गांव निवासी शेषनाथ सिंह के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, शेषनाथ सिंह डेहरी से एक नयी साइकिल खरीदकर खुशी-खुशी अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान सिंदुरिया के समीप एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वे सड़क पर दूर जा गिरे और उनका एक पैर बुरी तरह कटकर अलग हो गया. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल 112 की टीम और बारुण थाना की पुलिस अविलंब मौके पर पहुंची. पुलिसकर्मियों ने घायल बुजुर्ग को तुरंत उठाकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है