पोइवां में शराबी पति ने गला घोंटकर की पत्नी की हत्या, प्राथमिकी दर्ज, पति गिरफ्तार
सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान गीता के भाई माली थाना क्षेत्र के सिमरी धमनी गांव निवासी विकास कुमार मेहता ने बहनोई संतोष कुमार पर मामूली विवाद में शराब पीकर बच्चों के सामने ही गीता की गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया
औरंगाबाद ग्रामीण. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोइवां गांव में शराबी पति ने अपनी 20 वर्षीय पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी है. मृतका की पहचान पोइवां गांव निवासी संतोष कुमार की पत्नी गीता कुमारी के रूप में हुई है. गुरुवार की दोपहर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान गीता के भाई माली थाना क्षेत्र के सिमरी धमनी गांव निवासी विकास कुमार मेहता ने बहनोई संतोष कुमार पर मामूली विवाद में शराब पीकर बच्चों के सामने ही गीता की गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. विकास ने बताया कि संतोष आदतन शराबी है. वह अक्सर शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था. पहले भी कई बार हमला कर चुका था. कई बार समझौता भी कराया गया था. बुधवार की रात संतोष शराब पीकर घर पहुंचा था. इसी दौरान किसी बात को लेकर गीता के साथ विवाद हो गया. इसके बाद संतोष आवेश में गीता के साथ गाली-गलौज करने लगा. जब विरोध किया तो अपने बच्चों के सामने ही गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने घटना की सूचना मायके वालों को दी. विकास कुमार मेहता ने बताया कि बुधवार की रात उसने बहन के नंबर पर फोन किया था, फोन उसकी बेटी उठाई और बताया कि घर में खाना बन रहा है. सभी लोग खाना खाने की तैयारी में हैं. सुबह संतोष ने फोन कर बताया कि गीता की तबीयत काफी ज्यादा खराब है. उसने मायके वालों को पोइवां गांव आकर गीता से मिलने की बात कही. जब मायके वाले गीता से मिलने उसके ससुराल पोइवां गांव पहुंचे तो उसे मृत पाया. कमरे में बिस्तर पर उसका शव पड़ा था और गले में निशान था. इसके बाद घटना की सूचना मुफस्सिल थाने की पुलिस को दी. सूचना मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात शुरू कर दी. हालांकि, पुलिस के भय से संतोष भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस ने औरंगाबाद में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी. विकास ने बताया कि पांच वर्ष पहले वर्ष 2020 में गीता की शादी हुई थी. इनको एक बेटा और एक बेटी भी है. जिस समय संतोष गीता का गला घोंटकर हत्या कर रहा था उस समय दोनों बच्चे भी उसके साथ ही थे. दोनों बच्चों के सामने ही उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. मृतका के पिता उपेंद्र मेहता ने बताया कि गीता का पति संतोष ओडीसा में रहकर मजदूरी करता था. पांच दिन पहले वह घर आया था. इसी दौरान किसी बात को लेकर गीता के साथ उसका विवाद हुआ और उसने इस घटना को अंजाम दिया. इधर, गांव के ग्रामीणों में घटना को लेकर अलग-अलग चर्चा है. बीमारी से भी मौत होने की चर्चा है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि पोइवां गांव में एक विवाहिता की मौत हुई है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में मृतका के पिता सिमरी धमनी निवासी उपेंद्र मेहता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आवेदन के आधार पर छह लोगों को नामजद आरोपित भी बनाया गया है. मुख्य आरोपित मृतका के पति संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
