17 से पंचायतों में पार्टी के लिए समर्थन मांगने का मिला टास्क

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

By SUJIT KUMAR | April 13, 2025 5:06 PM

हसपुरा.

हसपुरा बाजार स्थित पार्टी कार्यालय में रविवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत कुमार वर्मा व संचालन पूर्व मुखिया संतोष शर्मा ने किया. बैठक में पंचायत अध्यक्ष व बूथ अध्यक्ष को 17 अप्रैल से पंचायतों में पार्टी के लिए समर्थन मांगने का टास्क दिया गया. बैठक में बतौर अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ रणविजय कुमार उपस्थित थे. कार्यकर्ताओं के बीच संगठनात्मक ढांचा मजबूती सहित बूथ जीतो-चुनाव जीतो को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि अगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए 225 मिशन की तैयारी में जुट गयी है. हमारे गठबंधन के नेता मजबूती से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. इसमें किसी तरह का मतभेद नहीं है. राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा बिहार में संगठन और जनहित के मुद्दों पर लगातार आवाज उठा रहे हैं. एनडीए को मजबूत करना है. मौके पर श्रीकृष्ण कुमार, पूर्व मुखिया रंजीव रंजन उर्फ नन्हका बाबू, बिनोद कुमार सिन्हा, नारायण शर्मा, मुखिया सतेंद्र पासवान, अबरार अहमद, डॉ संजय शर्मा, सूर्यदेयाल मेहता, देवनारायण यादव, रामजीत राम, रामबली सिंह, बिजेंद्र सिंह, राजू कुमार वर्मा, सचिन कुमार, राजेश कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है