पंचायत समिति की बैठक में विकास योजनाओं पर चर्चा

पंचायत समिति सदस्यों एवं मुखिया के साथ-साथ विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने बैठक में भाग लिया

By SUJIT KUMAR | January 8, 2026 6:59 PM

दाउदनगर. प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख विपुल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. पंचायत समिति सदस्यों एवं मुखिया के साथ-साथ विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने बैठक में भाग लिया. बैठक में प्रखंड क्षेत्र से जुड़े विभिन्न विभागों की योजनाओं की कार्य प्रगति और जनसमस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. सभी विभागों की एक-एक कर समीक्षा की गयी और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में मनरेगा योजना पर विशेष चर्चा करते हुए मजदूरी भुगतान से जुड़े मामलों की समीक्षा की गई. इसके साथ ही आइसीडीएस के तहत संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति पर चर्चा करते हुए भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भवन निर्माण तथा जर्जर भवनों की मरम्मति कराने को लेकर निर्देश दिये गये. 15वीं वित्त आयोग और षष्ठम वित्त आयोग की योजनाओं के चयन पर पर चर्चा की गयी. बड़ी नहर से निकलने वाली छोटी नहरों पर टूटे हुए पुलों और फुट ओवर ब्रिज निर्माण का मुद्दा भी उठाया गया. सिपहां के पास पूर्णा बिगहा, गोरडीहां एवं कनाप पंचायत क्षेत्र में एक-एक स्थान पर फुट ओवर ब्रिज निर्माण तथा जर्जर पुलों को तोड़कर नए पुल बनाने को लेकर विचार किया गया.इस दिशा में सर्वे कर प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया.इसके अलावा स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात भी बैठक में प्रमुखता से उठी. बीडीओ ने बताया कि बैठक में वित्तीय वर्ष 2026-27 की विकास योजनाओं के चयन सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी. बाल विकास परियोजना, मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, पंचायती राथ, आपूर्ति, पीएचइडी, जीवीका, श्रम संसाधन, कल्याण, पशुपालन विभाग सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी. मौके पर बीडीओ मो जफर इमाम, सीओ शैलेंद्र कुमार यादव, बीपीआरओ ऋषु राज, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सह बीईओ विकास कुमार सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी एवं अन्य पंसस व मुखिया उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है