लीड में जोड़ …… औरंगाबाद में घना कोहरा व शीत दिवस का औंरेज अलर्ट
ठंड के कहर से दुधारू पशु प्रभावित, पशुपालकों की बढ़ी चिंता
ठंड के कहर से दुधारू पशु प्रभावित, पशुपालकों की बढ़ी चिंता
औरंगाबाद/कुटुंबा. शीत लहर के दौरान अपने पशुओं के रखरखाव को लेकर पशुपालक गंभीर रूप से परेशान हो गये हैं. सुबह, शाम से लेकर रात तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में पशुपालकों को समझ में नहीं आ रहा है कि वे अपने पशुओं को ठंड से कैसे बचाएं. सबसे अधिक परेशानी दुधारू पशुओं को हो रही है. एक ओर ठंड का प्रतिकूल असर पशु–पक्षियों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर दुधारू पशुओं का दूध उत्पादन भी कम हो गया है. हालांकि, पशुपालक अपने पशुओं की देखभाल में विशेष सावधानी बरतने का प्रयास कर रहे हैं. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ श्याम किशोर ने बताया कि इस तरह के मौसम में पशुपालक अपने पशुओं के शरीर को कंबल या जूट की बोरी से ढंककर रखें. किसी भी स्थिति में पशुओं को टंकी या ठंडा पानी न पिलाएं. गौशाला में बंधे पशुओं पर हमेशा नजर बनाये रखें. उन्होंने बताया कि ठंड से बचाव के लिए पशुओं को सरसों का तेल, गुड़ और मेथी खिलाना लाभदायक रहेगा. शीत लहर के दौरान पशुओं में सर्दी, जुकाम और बुखार जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. ऐसी स्थिति में पशु पागुर करना छोड़ देते हैं और सुस्त हो जाते हैं. डॉ किशोर ने कहा कि यदि पशुओं में इस तरह के लक्षण दिखाई दें तो पशुपालक तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और प्राथमिक उपचार कराएं, ताकि किसी बड़ी बीमारी से बचाव किया जा सके.दूसरे की करें हिफाजत, खुद रहें सतर्क : डॉ चौबे
मौसम वैज्ञानिक डॉ अनूप कुमार चौबे ने बताया कि बीते कई दिनों से सुबह के समय सूर्य के दर्शन नहीं हो रहे हैं. वातावरण के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गयी है. मौसम विभाग ने अगले दो–तीन दिनों तक औरंगाबाद सहित बिहार के कई जिलों में शीत दिवस और घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उन्होंने बताया कि सुबह और देर रात के समय दृश्यता काफी कम रहने की संभावना है. बर्फीली हवाओं के प्रभाव से तापमान सामान्य से नीचे बना रह सकता है. ऐसे में अभी ठंड से निजात मिलने की संभावना कम है. मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि हर व्यक्ति का जीवन अनमोल है. ठंड से बचाव के लिए एक-दूसरे का ध्यान रखते हुए स्वयं भी पूरी तरह सतर्क रहने की आवश्यकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
