औरंगाबाद के ओबरा में निगरानी के हत्थे चढ़ा घूसखोर राजस्व कर्मचारी
परिमार्जन प्लस के नाम पर टिफिन बॉक्स में किसान से लिया 20 हजार रुपये, छह सदस्यीय टीम ने डाटा सेंटर में ही घूसखोर को दबोचा
ओबरा. औरंगाबाद के ओबरा से निगरानी विभाग की टीम ने एक घूसखोर राजस्व कर्मचारी को घूस के पैसों के साथ रंगे हाथ दबोच लिया. पकड़ा गया प्रमोद कुमार सोनहुली और ऊब पंचायतों का राजस्व कर्मचारी था. जानकारी मिली कि डाटा ऑपरेटर पल्लवी सिन्हा और मनोज कुमार से भी पूछताछ की गयी. कुछ दस्तावेज भी निगरानी की टीम ने जब्त की है. जानकारी के अनुसार, ओबरा प्रखंड के मानिकपुर निवासी किसान दारोगा सिंह के पुत्र उदय कुमार परिमार्जन प्लस के लिए राजस्व कर्मचारी से काफी समय से गुहार लगा रहे थे. परिमार्जन प्लस के नाम पर कर्मचारी द्वारा पौने दो लाख रुपये की मांग की जा रही थी. इस मामले में काफी दिन से बारगेनिंग का भी काम चल रहा था. अंतत: राजस्व कर्मचारी ने 20 हजार रुपये पर काम करने की हामी भरी. इसी बीच उदय निगरानी विभाग पटना पहुंचा और संबंधित थाने में शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद निगरानी की टीम गतिविधियों पर नजर रखने लगी. मंगलवार को उदय कुमार 20 हजार रुपये लेकर अंचल कार्यालय के समीप स्थित आधुनिक अभिलेखागार डाटा सेंटर पहुंचे और परिमार्जन प्लस के नाम पर 20 हजार रुपये राजस्व कर्मचारी प्रमोद कुमार को दिया. पैसा टिफिन बॉक्स में रख कर लिया गया. ठीक उसी वक्त पुलिस उपाधीक्षक विकास कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में निगरानी की छह सदस्यीय टीम पहुंच गयी और घूस के पैसे के साथ राजस्व कर्मचारी को दबोच लिया. हालांकि, राजस्व कर्मचारी पहले पैसे लेने से इन्कार करता रहा, लेकिन जब टीम ने कड़ाई की तो वह टूट गया. निगरानी के डीएसपी विकास कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उदय कुमार ने निगरानी थाने में राजस्व कर्मचारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. पीड़ित ने कहा था कि उसके पिता के नाम से कुछ पुरानी जमीन है, जिसे परिमार्जन प्लस के लिए राजस्व कर्मचारी को आवेदन दिया. 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग की. शिकायत के आलोक में निगरानी थानाध्यक्ष ने मामले का सत्यापन कराया तो सच प्रतीत हुआ. इसके बाद धावा दल का गठन किया गया. मंगलवार को टिफिन बॉक्स में रख कर राजस्व कर्मचारी ने पैसे लिये, जिसके बाद निगरानी की टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
