कट्टा व कारतूस के साथ कांग्रेस का युवा प्रखंड अध्यक्ष गिरफ्तार

बाइक के डिक्की से कट्टा एवं दो कारतूस बरामद

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 11:15 PM

देव. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम देव थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात दत्तू बिगहा में प्रखंड युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशोक यादव के घर के बाहर खड़ी बाइक के डिक्की से अवैध हथियार बरामद किया है. इसके बाद पुलिस ने अशोक यादव को गिरफ्तार कर लिया. पता चला कि गुप्त सूचना के बाद एसआइ राहुल कुमार और एसआइ नीतीश कुमार दल बल के साथ पहुंचे और कार्रवाई की. देव थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर अशोक कुमार के घर बाइक के डिक्की से कट्टा एवं दो कारतूस बरामद किया गया. इसी दौरान अशोक कुमार को गिरफ्तार किया गया हैं. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं. इधर, अशोक के परिजनों ने गिरफ्तारी के पीछे साजिश बताया है. परिजनों का कहना था कि दिन भर अशोक यादव बाहर थे और रात को लौटे थे. दिन भर बाइक घर के बाहर खड़ी थी. इसी दौरान किसी द्वारा साजिश के तहत बाइक की डिक्की में अवैध हथियार रख कर फंसाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version