देश विरोधी काम करने वालों के साथ हमेशा खड़ी रहती कांग्रेस : पूर्व सांसद
उन्होंने कहा कि जो प्रधानमंत्री व गृह मंत्री का कब्र खोदने की बात कह रहे हैं वे खुद उसमें जायेंगे
औरंगाबाद शहर. औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने जेएनयू प्रकरण पर कांग्रेस व विपक्षी पार्टियों पर टिप्पणी की है. उन्होंने देश विरोधी गतिविधियों के मामले में जेल में बंद सरजील इमाम के उच्चतम न्यायालय द्वारा जमानत देने से इंकार करने के बाद जेएनयू में लेफ्ट छात्र संगठनों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह का कब्र खोदे जाने का नारा लगाये जाने पर विपक्षियों पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि जो प्रधानमंत्री व गृह मंत्री का कब्र खोदने की बात कह रहे हैं वे खुद उसमें जायेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा देश विरोधी ताकतों के साथ खड़ी हो जाती है. पूर्व सांसद ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता द्वारा वेनजुएला के पूर्व राष्ट्रपति से देश के प्रधानमंत्री का तुलना करना व वेनजुएला के पूर्व राष्ट्रपति की तरह उन्हें भी बंदी बनाकर ले जाने के दिये बयान को स्तरहीन बताया. कहा कि लगातार कांग्रेस को मिल रही हार के कारण बुद्धि खराब हो गयी है. यह देश को कमजोर करने वाला बयान है. उन्होंने कहा कि पहले का भारत नहीं है. यह मोदी युग का मजबूत भारत है. कांग्रेस के नेता हमेशा देश को कमजोर व देश विरोधी ताकतों को मजबूत करने में लगे रहते हैं. इस दौरान वरिष्ठ नेता रविंद्र शर्मा, मुनिद्र राम, मनीष पाठक, उदय सिंह, मनीष पाठक, शत्रुघ्न कुमार सिंह मुन्ना, मुकेश कुमार सिंह, सूर्यपत सिंह, आकाश कुमार आदि उपस्थित थे.
इस साल बरसात के पहले कुटकु डैम में फाटक लग जायेगा
पूर्व सांसद ने कहा कि 2025 बिहार व देश के लिए बेहतर रहा है. बीते साल विकास के कई कार्य हुए. बिहार में एनडीए की सरकार मजबूत बहुमत के साथ वापसी की है. एनडीए की डलब इंजन की सरकार के आने से विकास के कार्यों और तेजी आ गयी है. उन्होंने उत्तर कोयल नहर परियोजना के विकास कार्यों की भी जानकारी दी. कहा कि तेजी से काम हो रहा है. सबकुछ ठीक रहा तो इस साल बरसात के पहले कुटकु डैम में फाटक लग जायेगा. अन्य कार्य भी शीघ्र पूरा कर लिये जायेंगे. औरंगाबाद-बिहटा रेललाइन के तहत औरंगाबाद से अनुग्रह नारायण स्टेशन तक 13 किलोमीटर रेलवे लाइन इस वर्ष जोड़ने का कार्य शुरू हो जायेगा. इससे औरंगाबाद शहर का संपर्क सीधे रेलवे से हो जायेगा. एनएच 139 के संदर्भ में भी आश्वस्त किया कि वे लगातार केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी और अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं. फोरलेन की स्वीकृति भी मिल जायेगी. तीन बाइपास स्वीकृत हो गये हैं. ओबरा और अंबा की भी स्वीकृति जल्द मिल जायेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में कांग्रेस, जेएमएम, राजद की सरकार रहने के कारण नहर में फाटक लगाने में देरी हो रही है. बावजूद इस दिशा में भी तेजी से काम होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
