गोह में बीडीसी की बैठक में आपूर्ति पदाधिकारी की अनुपस्थिति पर निंदा प्रस्ताव पारित

बैठक में गोह विधायक अमरेंद्र कुशवाहा विशेष रूप से शामिल हुए

By SUJIT KUMAR | January 5, 2026 6:52 PM

गोह. गोह प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को बीडीसी की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख ने की. बैठक में गोह विधायक अमरेंद्र कुशवाहा विशेष रूप से शामिल हुए. बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गयी. शिक्षा, स्वास्थ्य, जीविका बाल विकास परियोजना, विद्युत विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना, कृषि, पीएचइडी समेत अन्य विभागों द्वारा संचालित विकास योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई. सदस्यों ने कई योजनाओं में प्रगति धीमी होने पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की अनुपस्थिति को लेकर सदस्यों ने कड़ी नाराजगी जतायी. बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाये गये और सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की मांग की गयी. सदस्यों का कहना था कि जन वितरण प्रणाली से जुड़ी समस्याओं को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं, ऐसे में अधिकारी का बैठक से अनुपस्थित रहना जनहित की अनदेखी है. वित्तीय मामलों पर चर्चा करते हुए 15वीं वित्त आयोग की राशि से 80 लाख रुपये तथा षष्टम वित्त आयोग की राशि से 68 लाख रुपये की योजनाओं को पारित किया गया. इन योजनाओं के तहत पंचायतों में सड़क, नाली, पेयजल, स्वच्छता समेत बुनियादी सुविधाओं के विकास कार्य कराये जाने का प्रस्ताव रखा गया. विधायक ने कहा कि विकास योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करना सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की जिम्मेदारी है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता रखें और समय पर कार्य पूरा करें. प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी ने कहा कि बीडीसी बैठक जनसमस्याओं के समाधान का महत्वपूर्ण मंच है. इसमें उठाए गए मुद्दों पर गंभीरता से कार्रवाई की जायेगी. बैठक में बीडीसी सदस्य, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है