घरेलू बिजली उभोक्ताओं से आज मुख्यमंत्री करेंगे संवाद

विद्युत आपूर्ति प्रमंडल दाउदनगर के अंतर्गत बनाये गये 25 संवाद स्थल

By SUJIT KUMAR | August 11, 2025 4:01 PM

विद्युत आपूर्ति प्रमंडल दाउदनगर के अंतर्गत बनाये गये 25 संवाद स्थल

दाउदनगर. राज्य सरकार द्वारा घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली देने की ऐतिहासिक घोषणा की गयी, जिसके उपरांत एक अगस्त से जुलाई माह की बिजली खपत के आधार पर लोगों को 125 यूनिट तक पूर्ण अनुदान पर बिजली मिल रही है. इस योजना से दाउदनगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के अंतर्गत (दाउदनगर, ओबरा, गोह, हसपुरा, रफीगंज प्रखंडों के) लगभग एक लाख 70 हजार 500 उपभोक्ता लाभान्वित हो रहे हैं. उपभोक्ताओं को योजना की संपूर्ण जानकारी देने के लिए व्यापक जनजागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. इसी क्रम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को विद्युत उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के सभी उपभोक्ताओं से सीधा संवाद करेंगे. कार्यपालक अभियंता मो मुख्तार आलम ने बताया कि इसकी तैयारी पूरी कर दी गयी है. इस विद्युत प्रमंडल अंतर्गत 25 स्थानों पर संवाद कार्यक्रम होगा. इस संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य है कि उपभोक्ता इस योजना के विभिन्न पहलुओं को बेहतर ढंग से समझ सकें. कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए प्रत्येक आपूर्ति प्रशाखा में चार संवाद स्थल निर्धारित किये गये हैं. इस संवाद कार्यक्रम से राज्य में लगभग 3000 संवाद स्थलों के माध्यम से 15 लाख से अधिक उपभोक्ताओं के साथ मुख्यमंत्री द्वारा सीधा संवाद किया जायेगा. मुख्यमंत्री के संवाद को उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए सभी संवाद स्थलों पर एलइडी स्क्रीन, प्रोजेक्टर व टीवी की व्यवस्था की गयी है. इस संवाद कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधिगण, मीडिया प्रतिनिधिगण व संबंधित हितधारकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गयी है, ताकि यह कार्यक्रम जन-जन तक पहुंचे और योजना का लाभ राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को मिले.

इन स्थानों पर होगा संवाद

कार्यपालक विद्युत अभियंता ने बताया कि दाउदनगर में सरस्वती पैलेस, पंचायत सरकार भवन करमा, हाई स्कूल संसा, हायर सेकेंडरी स्कूल तरारी, ओबरा में हायर सेकेंडरी स्कूल ओबरा, प्लस टू हाई स्कूल सुरखी, हायर सेकेंडरी स्कूल शंकरपुर, मिडिल स्कूल महुआ बिगहा, गोह में पंचायत सरकार भवन गोह, पंचायत सरकार भवन देवहरा, पंचायत सरकार भवन डिहुरी, देवकुंड फील्ड, हसपुरा में पंचायत सरकार भवन इटवां, सामुदायिक भवन पीरु, अमझरशरीफ एजे पैलेस हॉल, अपग्रेड सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोईलवां, रफीगंज टाउन में बंधन पैलेस रफीगंज, रफीगंज ग्रामीण में कासमा हाई स्कूल, भदवां हाई स्कूल, सारावक हाई स्कूल, गाजी करमा अपग्रेड सेकेंडरी स्कूल, पौथु में करमा प्लस टू हाई स्कूल, पोगर प्लस टू हाई स्कूल, बद्दोपुर प्लस टू हाई स्कूल व बराही प्लस टू हाई स्कूल में संवाद स्थल बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है