शिविर में 21 दिव्यांग बच्चों का प्रमाणीकरण

सीएचसी में लगा शिविर

By SUJIT KUMAR | July 30, 2025 5:13 PM

सीएचसी में लगा शिविर

मदनपुर.

बुधवार को असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी औरंगाबाद एवं बिहार शिक्षा परियोजना परिषद समग्र शिक्षा अभियान औरंगाबाद के तहत दिव्यांग बच्चों के प्रमाणीकरण को लेकर शिविर का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में किया गया. इसमें कुल 45 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हुआ, जिसमें से 21 बच्चों का प्रमाणीकरण किया गया. प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सप्ताह में प्रत्येक बुधवार को दिव्यांगजनों का प्रमाणीकरण किया जाता है. प्रमाणीकरण होने से सभी दिव्यांगजनों को सरकारी लाभ मिल सकता है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि प्रमाणीकरण होने से बच्चे सरकारी लाभ प्राप्त कर सकते हैं और बच्चे शिक्षा के मुख्य धारा से जुड़े रहेंगे. समग्र शिक्षा अभियान के अपर कार्यक्रम पदाधिकारी गंगाधर महतो ने बताया कि प्रमाणीकरण होने से बच्चों को शिक्षा विभाग की तरफ से भी देय भत्ता दिया जा सकता है. बच्चे सरकारी लाभ पा सकते हैं और शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़े रहेंगे. मौके पर मेडिकल टीम डॉ आयुष्मान, डॉ राजेश कुमार अग्रवाल, अनिल कुमार, विजय कुमार सिंह, समावेशी शिक्षा प्रखंड संसाधन केंद्र मदनपुर, राकेश कुमार, जय सिंह, शिक्षक दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है