देव-केताकी नहर रोड में शराब धंधेबाज ने उत्पाद विभाग के चालक को बाइक से रौंदा, अस्पताल में भर्ती
उसे रोकने की कोशिश की गई तो वह तेजी से बाइक लेकर भागने लगा और इसी दौरान उसने चालक राजेश को टक्कर मार दिया
औरंगाबाद/देव. देव थाना क्षेत्र के देव-केताकी नहर रोड में मंगलवार की सुबह बाइक सवार एक शराब धंधेबाज भागने के दौरान उत्पाद विभाग के चालक को टक्कर मार दिया. इस घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद ड्यूटी में रहे एसआइ व अन्य विभाग के पुलिसकर्मियों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में रेफर कर दिया. घायल की पहचान उत्पाद विभाग के चालक राजेश कुमार के रूप में हुई है. उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर रमज जमा ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम देव-केताकी नहर वाली सड़क पर बाइक से शराब के परिवहन की सूचना पर वाहन जांच में लगी थी. जांच के दौरान देखा गया कि एक धंधेबाज बाइक पर भारी मात्रा में शराब लेकर जा रहा था. इस दौरान उसे रोकने की कोशिश की गई तो वह तेजी से बाइक लेकर भागने लगा और इसी दौरान उसने चालक राजेश को टक्कर मार दिया. राजेश घायल हो गया. उन्होंने बताया कि बाइक सवार को खदेड़कर पकड़ लिया. इसके बाद बाइक और शराब को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. घायल का इलाज करवाया जा रहा है. मामले में उचित कार्रवाई की जायेगी.
पहले में भी हो चुकी है घटनाएं
हालांकि औरंगाबाद में यह कोई पहली घटना नहीं है. पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है. शराब धंधेबाज पकड़े जाने से बचने के लिए पुलिसकर्मियों को भी रौंदने में गुरेज नहीं करते हैं. कुछ वर्ष पहले बोलेरो पर सवार एक धंधेबाज ने भागने के चक्कर में कुटुंबा थाने के तत्कालीन थानाध्यक्ष कमलेश पासवान व थाना मैनेजर गंगेश कुमार को रौंद दिया था. घटना में दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हुए थे. इसके बाद संडा -मटपा पथ में शराब लदे स्कॉर्पियो का पीछा करने गये कुटुंबा के ही थानाध्यक्ष कमलेश राम व चालक को धक्का मार दिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
