स्कूल जा रहे थे भाई-बहन… बीच रास्ते में कार ने रौंदा, भाई की मौके पर ही मौत, बहन लड़ रही जिंदगी की जंग

Road Accident: औरंगाबाद में भाई-बहन बुधवार की सुबह घर से स्कूल जा रहे थी. लेकिन रास्ते में हुए एक सड़क हादसे ने भाई की जिंदगी छिन ली. वहीं बहन अस्पताल में मौत से जंग लड़ रही है.

By Anand Shekhar | February 19, 2025 2:03 PM

Road Accident: बिहार के औरंगाबाद जिले में नेशनल हाईवे 19 पर एक अनियंत्रित कार ने स्कूल जा रहे 10 वर्षीय बच्चे को रौंद दिया. इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसके साथ स्कूल जा रही उसकी पांच वर्षीय बहन गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के मिठइयां गांव के पास बुधवार की सुबह हुई. मृतक की पहचान मिठइयां गांव निवासी शंभू चौधरी के पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है. मृतक शिवम की पांच वर्षीय बहन संध्या कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

टक्कर मारने के बाद पलट गई कार

परिजनों ने बताया कि शिवम और संध्या दोनों भाई-बहन प्रतिदिन एक साथ स्कूल जाते थे. बुधवार की सुबह भी दोनों भाई-बहन स्कूल जा रहे थे. इसी दौरान औरंगाबाद से गया की ओर जा रही एक अनियंत्रित कार ने दोनों भाई-बहन को कुचल दिया. दोनों भाई-बहन को कुचलने के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई.

लोगों ने शुरू कर दिया प्रदर्शन, जाम हो गई सड़क

घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई. स्थानीय लोगों ने दोनों भाई-बहन को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने शिवम को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल संध्या का इलाज किया गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने छात्र के शव को सड़क पर रख दिया और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. करीब एक घंटे तक सड़क पूरी तरह जाम रही. आवागमन ठप रहा.

मुआवजे के आश्वासन के बाद शांत हुए ग्रामीण

घटना की सूचना मिलते ही मदनपुर बीडीओ, सीओ अकबर हुसैन, मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. अधिकारियों द्वारा मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिए जाने के बाद ग्रामीण शांत हुए. इसके बाद पुलिस ने सड़क जाम हटाकर यातायात बहाल कराया.

इसे भी पढ़ें: स्टेज पर भरी मांग, अब घर वालों ने ठुकराया! ऑर्केस्ट्रा डांसर आरती बोली-‘मैं अब सिर्फ गुलशन के साथ रहूंगी’

कार सवार फरार, पुलिस कर रही कार्रवाई

मदनपुर एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि हादसे में एक किशोर की मौत हो गई है. दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया गया है. जानकारी मिली है कि घटना के बाद चालक और कार पर सवार लोग कार छोड़कर फरार हो गए. शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

इसे भी पढ़ें: Patna News: पटना में ट्रक के रौंदने से छात्रा की मौत, स्कूल जाने के लिए घर से ऑटो पकड़ने जा रही थी सुष्मिता

(औरंगाबाद से मनीष राज सिंघम की रिपोर्ट)