प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वन समिति गठित

औरंगाबाद न्यूज : प्रवीण कुमार अध्यक्ष, तो हरेंद्र बने उपाध्यक्ष

By SUJIT KUMAR | April 9, 2025 6:58 PM

औरंगाबाद न्यूज : प्रवीण कुमार अध्यक्ष, तो हरेंद्र बने उपाध्यक्ष

मंत्रिमंडल सचिवालय ने जारी की अधिसूचना

प्रतिनिधि, अंबा.

मंत्रिमंडल सचिवालय बिहार सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर कुटुंबा प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम समिति का गठन किया गया है. राज्यपाल के आदेश से सरकार के अपर सचिव निशीथ वर्मा ने इस संबंध में पत्र जारी किया है. गठित कमेटी में भाजपा के कुटुंबा मंडल अध्यक्ष अंबा निवासी प्रवीण कुमार अध्यक्ष बनाये गये हैं, तो जदयू प्रखंड अध्यक्ष लोहा बिगहा के निवासी हरेंद्र कुमार को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इनके अलावा 13 लोगों को सदस्य मनोनीत किया गया है. सदस्यों में करमडीह निवासी हिमांशु शेखर सिंह, झखरी गांव के विजय सिंह, मटपा के दिलीप पासवान, दधपा बिगहा के परमेश्वर बैठा, नेउरा के राजकुमार पासवान, कुटुंबा के सुरेंद्र सिंह, चिल्हकी बिगहा के सुरेंद्र मेहता, मुजहिदा के नंदू कुमार सिंह, घेउरा के योगेंद्र मेहता, बभंडी के हीरा सिंह, सोनार खाप के मोहम्मद सनाउल्लाह, अंबा के इंदु देवी और घेउरा के दिनेश विश्वकर्मा का नाम शामिल है. विदित हो कि पिछले कई वर्षों से प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यालय समिति का गठन नहीं किया गया था. समिति में स्थानीय सांसद, विधायक, राज्यसभा सदस्य, विधान परिषद सदस्य, प्रखंड प्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी, तकनीकी एवं प्रशासनिक पदाधिकारी, प्रखंड अंतर्गत संचालित सभी बैंक के शाखा प्रबंधक पदेन सदस्य होंगे. प्रखंड स्तरीय समिति का गठन होने से कई लोगों ने हर्ष बताया है. भाजपा व जदयू के खेमा में अंदरूनी विरोध की बात आ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है